हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको यामिनी मल्होत्रा की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन टीवी एक्ट्रेस है जोकि कई सारी टीवी सीरियल्स और गानों में नजर आ चुकी है ।
फिलहाल अभी यह गुम है किसी के प्यार में सीरियल में नजर आ रही है जिसके बाद इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
यामिनी मल्होत्रा का जीवन परिचय | Yamini Malhotra Biography in Hindi
यामिनी मल्होत्रा का जन्म 20 सितंबर 1993 को नई दिल्ली में हुआ। अभी यह साल 2021 में 30 साल की है । इनकी माता का नाम ही वीना मल्होत्रा है ,जो कि पेशे से एक डॉक्टर है । वैसे तो इन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली में रहकर ही की ।
लेकिन इन्हें बचपन से ही एक्टिंग वह मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने अपनी पढ़ाई खत्म कर अपना कैरियर एक्टिंग की तरफ चुना।
उसके लिए यह मुंबई आई । और मुंबई में एक्टिंग क्लासेस जॉइन किया , और उन्हें कुछ समय बाद इन्हें एक फिल्म का ऑफर आया। इनकी यह पहली फिल्म थी। जिसका नाम है “मैं तेरी तू मेरा” इसके अलावा इन्होंने और भी फिल्में की जो कि इस प्रकार है वह दिल होना चाहिदा जवान, चुट्टालब्बी।
वैसे तो इन के करियर की सबसे बड़ी सफलता है स्टार प्लस के बेहद फेमस टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के बाद मिला इसमें यह विराट की बुआ का किरदार निभा रही है।
वैसे तो इसमें उनका किरदार इतना बड़ा नहीं है पर यह टीवी सीरियल काफी फेमस है जिसके कारण इन्हें लोग काफी अच्छी तरह से पहचाने नहीं लगे हैं वैसे तो यह सीरियल में यह सईं की तरफ ज्यादा रहती है उसकी हर बात मानती है इसमें इनका किरदार भी काफी अच्छा है।
यामिनी मल्होत्रा (अभिनेत्री) ऊंचाई, वजन, आयु, मामले, जीवनी और अधिक
असली नाम – यामिनी मल्होत्रा
उपनाम – यम्ज
पेशा – अभिनेत्री
जन्म तिथि – 20 सितंबर 1993
आयु (२०२० तक) – 29 वर्ष
जन्म स्थान – नई दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
होम टाउन – नई दिल्ली, भारत
माता का नाम:- वीना मल्होत्रा (डॉक्टर)
पिता का नाम:- नाम पता नहीं
भाई का नाम:- पता नहीं
बहन का नाम:- पता नहीं
धर्म – हिंदू धर्म
जाति – खत्री
पता – मुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षा विवरण (Education Details)
स्कूल – पता नहीं
कॉलेज – ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता – स्नातक
डेब्यू फिल्म:- मैं तेरी तू मेरा (2016)
पुरस्कार – उपलब्ध नहीं
शारीरिक जानकारी (Physical Stats)
ऊंचाई – 5′ 6″ फीट
वजन – 65 किग्रा
फिगर 34-28-36
आंखों का – रंग काला
बालों का रंग – गहरा भूरा
शौक – गायन और नृत्य
वैवाहिक स्थिति
वैवाहिक – नहीं हैं
बॉयफ्रेंड – उपलब्ध नहीं हैं
विवाद – कोई नहीं
वेतन (लगभग) उपलब्ध नहीं
नेट वर्थ उपलब्ध नहीं है
अन्य पोस्ट :-