हेलो दोस्तों आज ही इस पोस्ट में मैं आपको उशासी रे की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक बंगाली एक्ट्रेस है जो कि काफी सारी टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी है जिसके कारण इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
उशासी रे का जीवन परिचय | Ushasi Ray Biography in Hindi
उशासी रे का जन्म 18 अक्टूबर 1993 कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुआ अभी यह फिलहाल मुंबई महाराष्ट्र में रह रही है इनके इनके पिता का नाम देव रे है को की एक सहायक निर्देशक और पटकथा लेखक है।
उशासी रे की शिक्षा
उशासी रे ने अपने स्कूल की पढ़ाई कमला गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी की है. उसके बाद इन्होंने आगे कालेज की पढ़ाई उन्होंने कोलकाता के आशुतोष कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
उशासी रे का करियर
उशासी को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए उन्होंने जैसे ही अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म कि अपना कभी एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ चुना। जिसके लिए यह मुंबई महाराष्ट्र आ गई और मुंबई में आने के बाद यह मुंबई में रहते रहते एक्टिंग सीखने लगी फिर पूरी तरह एक्टिंग सीखने के बाद यह कई सारे टीवी सीरियल्स के लिए ऑडिशन देने लगी तब इन्हें एक टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिल गया।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में स्टार जलशा के टीवी सीरियल “मिलन तिथि” से की थी, जिसमें उन्होंने अहोना की भूमिका का किरदार निभाया था थी फिर बाद उन्होंने ज़ी बांग्ला के बोकुल कोठा में बोकुल रॉय की मुख्य किरदार निभाया था।
इसके बाद, वह डांस रियलिटी शो दीदी नंबर 1 (सीजन 7 और 8) में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दीं।
उसके बाद यह 2020 में, उन्हें ज़ी बांग्ला के टीवी सीरियल “कादम्बिनी” में कादम्बिनी गांगुली की किरदार निभाया था, लेकिन यह सीरियल जल्द ही 3 अक्टूबर 2020 को बंद हो गया था।
यह टीवी सीरियल के अलावा कई सारे वेब सीरीज में नजर आ चुकी है जिसमें उन्होंने अपने एक्टिंग के दाम से लोगों का दिल जीत लिया है इन्होंने ट्रू लव, ब्योमकेश चोराबली, सुंदरबनेर विद्यासागर जैसी कई वेब सीरीज़ में अभिनय किया है।
Ushasi Ray Biography in Hindi, Age, Weight, wiki Height, Boyfriend, and More
Photos / फोटो गॅलरी (तस्वीरें)