हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको उर्फ जावेद की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह है एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस है जो कि काफी सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी है जिसके कारण इनकी चाहने वाले करोड़ों में है।
फिलहाल में यह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है और हर रोज नए-नए फोटो अपलोड करते रहती है जिसके कारण यह है खबरों में काफी चर्चा में रहती है आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
उर्फी जावेद बायोग्राफी | Urfi Javed Biography in Hindi
उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ अभी यह साल 2021 में 24 वर्ष है इनकी माँ का नाम जकिया सुल्ताना है उर्फी की एक बहन भी है जिसका नाम डॉली जावेद है।
वैसे तो इन्हीं बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए उन्होंने अपना करियर एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ चुना वैसे तो अभी यह अपने ड्रेस को लेकर काफी चर्चा में रहती है और हर रोज एक नई पिक अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपलोड करती है।
उर्फ जावेद की शिक्षा (Urfi Javed Education)
ऊर्फी जावेद ने अपने स्कूल की पढ़ाई सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ से की । उसके बाद यह एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ से अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म की। उसके बाद वह दिल्ली आ गई दिल्ली आने के बाद इन्होंने फैशन डिज़ाइनर के रूप में कई सालों तक काम किया।
उर्फी जावेद का करियर(urfi javed career)
इन्हें बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने अपना कैरयर इन्हीं की तरफ चुना उसके बाद यह मुंबई आ गई और मुंबई में कुछ समय रहने के बाद यह एक्टिंग सीखने लगी।
पूरी तरह एक्टिंग सीखने के बाद यह कुछ सीरियल के लिए ऑडिशन देने लगी फिर इन्हें एक टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिल गया इस सीरियल का था टेडी मेडी फैमिली जो कि साल 2015 में रिलीस किया गया।
इस सीरियल से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की वैसे तो इसके बाद इन्होंने और भी काफी सारी फेमस टीवी सीरियल में अपनी भूमिका निभा चुकी है जैसे कि बड़े भैया की दुल्हनिया में इन्होंने अवनि पंत का किरदार निभाया था।
उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ यह सीरियल ही था जिसके बाद इनकी लाइफ ही चेंज हो गई और इन्हें काफी सारी टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका मिल गया।
यह सीरियल के अलावा चंद्र नंदिनी में राजकुमारी छाया का किरदार निभा चुकी है इसके अलावा यह मेरी दुर्गा, सात फेरों की हेराफेरी, बेपनाह, जीजी मां जैसी सीरियल में काम कर चुकी है इसके अलावा अभी यह साल 2020 में यह रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी ज़िंदगी की, ऐ मेरे हमसफ़र जैसे सीरियल में नजर आई थी।
इसके अलावा यह साल 2021 में bigboss ott में नजर आई थी बिग बॉस के आने के बाद इनकी सड खोलें और भी काफी बढ़ गई क्योंकि बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जिसे लोग देखना पसंद करते हैं बिग बॉस के आने के बाद यह इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव रहती है और रोज खबरों में बनी रहती है।
ऊर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में (Urfi Javed in Big Boss Ott )
Urfi Javed (Actress) Height, Weight, Age, Affairs, Biography & More
शिक्षा विवरण
भौतिक आँकड़े
वैवाहिक स्थिति
उर्फी जावेद ने कौन कौन से टीवी शो में काम किया है –
साल टीवी शो का नाम किरदार का नाम
2016 बड़े भैया की दुल्हनिया अवनि पंत
2016 चंद्र नंदिनी राजकुमारी छाया
2017 मेरी दुर्गा आरती
2018 सात फेरो की हेरा फेरी कामिनी जोशी
2018 बेपनाह बेला कपूर
2018 जिजी मां श्रावणी पुरोहित / पियाली सहगल
2018–2019 दयान नंदिनी
2020 ये रिश्ता क्या कहलाता है शिवानी भाटिया
2020 कसौटी जिंदगी की तनीषा चक्रवर्ती
2020 ऐ मेरे हमसफर पायल शर्मा
2021–वर्तमान बिगबॉस ओटीटी प्रतियोगी
Faq
उर्फी जावेद कौन है ?
उर्फी जावेद एक टीवी अभिनेत्री है
उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है ?
उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का नाम पारस कलनावत था दोनों का अब ब्रेक अप हो चुका है.
उर्फी जावेद की हाइट कितनी है ?
उर्फी जावेद की हाइट 5 फुट 1 इंच है.
उर्फी जावेद का सबसे पहला टीवी सीरियल कौन सा था ?
उर्फी जावेदका सबसे पहला टीवी सीरियल बडे भैया की दुल्हनिया ’था।
उर्फी जावेद का धर्म क्या है ?
उर्फी जावेद एक इस्लामिक परिवार से ताल्लुक रखती है।
उर्फी जावेद के पति का क्या नाम है ?
अभी तक इनकी शादी नहीं हुई है।
उर्फी जावेद के बारे में कुछ तथ्य
उर्फी जावेद का जन्म और पालन-पोषण लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ है।
वह एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
मुंबई आने से पहले उन्होंने दिल्ली में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया।
उर्फी एक बहुत अच्छी गायिका भी हैं और उन्हें रैप गायन बहुत पसंद है।
उसने कई मॉडलिंग कार्यक्रमों में भाग लिया है और कई प्रसिद्ध डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है।
उर्फी अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी संवेदनशील हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई फिटनेस वीडियो शेयर किए हैं.
उर्फी जावेद फोटो
अन्य पोस्ट :-
- मोनालिसा का जीवन परिचय
- निक्की तम्बोली का जीवन परिचय
- हिना खान का जीवन परिचय
- नोरा फतेही का जीवन परिचय
- मीशा अय्यर का जीवन परिचय