हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको तान्या शर्मा की जीवनी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन टेलिविजन एक्ट्रेस है जो कि कई सारी टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इनसे संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
तान्या शर्मा का जन्म 27 सितंबर 1995 को दिल्ली में हुआ अभी यह साल 2021 में 26 साल की है इनकी एक बहन है जिसका नाम कृतिका शर्मा है इन्होंने प्लास्टिक कार्मेल हाई स्कूल मुंबई से की।
वैसे तो इनका बचपन से ही सपना था कि यह बड़ी होकर एक एक्ट्रेस बनेगी और अपने इस सपने को सच करने के लिए इन्होंने कॉलेज के साथ-साथ एक्टिंग भी सीखा जिसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल एक टोलीवुड फिल्म से की इस फिल्म का नाम था लव स्टेटस।
उसके बाद यह देवों के देव महादेव सीरियल में इन्हें अभिनय करने का मौका मिला वैसे तो यह सीरियल उस समय का काफी चर्चित सीरियल में से एक था जिसके कारण इनकी चाहने वालों की लिस्ट और भी बढ़ गई।
इस सीरियल के अलावा यह और भी कई सारी टीवी सीरियल में नजर आई जैसे कि ससुराल सिमर का साथ निभाना साथिया, वह अपना सा, उड़ान, अफसर बिटिया, कुर्बान हुआ, देवों के देव महादेव।
वैसे तो इन्होंने कम समय में ही काफी उपलब्धि प्राप्त कर ली है इसका कारण यह है कि इन्होंने कई सारे ऐसे टीवी सीरियल्स किए हैं जो कि उस समय के काफी चर्चित सीरियल थे ।
जैसे कि देवों के देव महादेव यह सीरियल काफी चलता था इसके अलावा साथ निभाना साथिया भी एक ऐसा सीरियल है जो कि स्टार प्लस का टॉप फाइव सीरियल में आता था इसमें यह गोपी बहू की बेटी का किरदार निभाया था।
इसके अलावा ससुराल सिमर का सीरियल भी बहुत ही चर्चित सीरियल था जो कि कलर्स टीवी पर आता था वैसे तो इस सीरियल का दूसरा सीजन भी अभी दे रहा है जिसमें यह भी है
शिक्षा विवरण
भौतिक आँकड़े
वैवाहिक स्थिति
डेब्यू:-
फ़िल्म डेब्यू: लव स्टेट्स (टॉलीवुड)
टीवी डेब्यू: देवों के देव … महादेव (2011-2012)
अन्य पोस्ट :-