अभी फिलहाल में ही सुनील शेट्टी द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे जिसमें इन्होंने एक किस्सा बताया कि वह केएल राहुलसे कैसे पहली बार मुलाकात किए थे यह किस्सा दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है आप भी जाने का किस्सा.
अभी फिलहाल में ही 23 जनवरी 2023 को खंडाला में केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी हुई है इसके कुछ दिन बाद नहीं सुनील शेट्टी ने केएल राहुल से पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया है उन्होंने कहा है कि मैं सबसे पहली बार केएल राहुल से साल 2019 में एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई थी तब मुझे यह नहीं पता था कि राहुल और उनकी बेटी होती है एक दूसरे को जानते हैं

केएल राहुल और सुनील शेट्टी की मुलाकात
सुनील शेट्टी ने बताया है की वह अपने दामाद केएल राहुल से पहली बार 2019 में एक हवाई अड्डे पर मिले थे और उन्हें यह तब नहीं पता था की वह क्रिकेटर पहले से ही उनकी बेटी अथिया शेट्टी को जानते थे और दोनों में बातचीत होती रहती थी।
सुनील के घर आकर सब को बताया
सुनील ने कहा, “मैं जब घर आया तो मैंने यह बात अथिया और अपनी पत्नी माना को बताई। वो एक-दूसरे का चेहरा देखने लगीं। बाद में माना मेरे पास आईं। उन्होंने मुझे बताया कि अथिया और राहुल पहले से ही एक-दूसरे के संपर्क में हैं।”सुनील ने कहा, “मैं हैरान था कि अथिया ने मुझे इस बारे में नहीं बताया। मैं खुश भी था क्योंकि मैं अथिया से हमेशा कहता था कि वह साउथ इंडियन लड़के से दोस्ती करें।”
other post
- Maanvi Gagroo Marriage: मानवी गगरू शादी के बंधन में बंधीं, ‘फोर मोर शॉट्स’ से हुई थी प्रसिद्ध
- Gadar 2 Movie Villain : Gadar 2 में अमरीश पुरी की जगह यह है खतरनाक विलेन
- Tadap (Hunters) Web Series Cast
- Shehzada OTT Release Date
- Ant-Man and The Wasp Quantumania OTT Release Date
- Bawaal Movie OTT Release Date
- Kathal OTT Release Date