हेलो दोस्तो आज के इस पोस्ट में आपको सुधांशु पांडे की जीवनी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन कलाकार है जोकि कई सारी मूवीस और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं फिलहाल में यह अनुपमा सीरियल में नजर आ रहे हैं।
सुधांशु पांडे का जीवन परिचय | Sudhanshu Pandey Biography in Hindi
सुधांशु पांडे का जन्म 22 अगस्त 1974 को कानपुर उत्तर प्रदेश में हुआ अभी यह साल 2021 में 46 वर्ष की है अभी यह फिलहाल कानपुर उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं इनकी शादी हो चुकी है इनकी पत्नी का नाम मोना पांडे है इनका दो बेटे है जिसका नाम निर्वाण पांडे और विवान पांडे है।
इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई आर्मी स्कूल, नैनीताल से की। उसके बाद यह कॉलेज की पढ़ाई के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से इन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
वैसे तो इन्हें बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर अपना कैरियर एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ चुना। जिसके लिए यह कानपुर से मुंबई आए और मुंबई में रहकर यह एक्टिंग सीखने लगे।
कुछ समय बाद पूरी तरह एक्टिंग सीखने के बाद यह कई सारी मूवीस और टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन दिया करते थे तब इन्हें साल 2000 में अक्षय कुमार की एक फिल्म खिलाड़ी 420 में एक छोटा सा रोल मिला इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में की।
उसके बाद यह और भी कई सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं इन्होंने फिल्मों के अलावा कई सारी टीवी सीरियल में काम किया है इन्होंने अपनी टीवी सीरियल करियर की शुरुआत साल 2009 में झांसी की रानी सी की इसके बाद यह और भी कई सारे टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं।
अभी यह फिलहाल स्टार प्लस के बेहद चर्चित सीरियल अनुपमा में वनराज शाह का किरदार निभा रहे हैं वैसे तो यह सीरियल स्टार प्लस का बेहद चर्चित सीरियल है जिसकी रेटिंग टॉप फाइव में हमेशा आती ही है इसमें इसके अलावा रूपाली गांगुली भी है जो की अनुपमा का किरदार निभा रही है यह एक फैमिली ड्रामा सीरियल है।
Sudhanshu Pandey (Actor) Height, Weight, Age, Affairs, Biography & More
वास्तविक नाम सुधांशु पांडेय
निक नेम सुधांशु
व्यवसाय अभिनेता
जन्म तिथि 22 अगस्त 1974
आयु (२०२० में) ४५ वर्ष
जन्म स्थान कानपुर, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीयता भारतीय
होम टाउन कानपुर, उत्तर प्रदेश
परिवार की मां : उपलब्ध नहीं
पिता : उपलब्ध नहीं
बहन: उपलब्ध नहीं
भाई: उपलब्ध नहीं है
पत्नी : मोना पांडे
पत्नी के साथ सुधांशु पांडे
बेटा: निर्वाण पांडे और विवान पांडे
सुधांशु पांडे परिवार
धर्म
पता मुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षा विवरण और अधिक
स्कूल आर्मी स्कूल, नैनीताल
कॉलेज कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल
शैक्षिक योग्यता स्नातक
डेब्यू फिल्म: खिलाड़ी 420 (2000)
खिलाड़ी 420 (2000)
टेलीविजन: झांसी की रानी (2011)
झांसी की रानी (2009)
पुरस्कार उपलब्ध नहीं
भौतिक आँकड़े और अधिक
ऊंचाई 6′ 2″ फीट
वजन 80 किलो
बॉडी शेप चेस्ट: 42 इंच
कमर: 34 इंच
बाइसेप्स: 16 इंच
आंखों का रंग भूरा
बालों का रंग काला
शौक गायन और लेखन
वैवाहिक स्थिति और अधिक
वैवाहिक स्थिति: विवाहित
शादी की तारीख उपलब्ध नहीं है
विवाद • मार्च 2021 में, उन्हें मुंबई की एक अदालत ने करण ओबेरॉय मामले में कथित रूप से बलात्कार पीड़िता की पहचान का खुलासा करने के लिए उनके खिलाफ दायर एक शिकायत में तलब किया था। [1]
वेतन (लगभग) उपलब्ध नहीं
नेट वर्थ उपलब्ध नहीं है
अन्य पोस्ट :-
दिलीप जोशी (जेठालाल) का जीवन परिचय