हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको शिवांगी खेड़कर का जीवन परिचय बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस है जो कि अभी फिलहाल में ही स्टार प्लस के बेहद फेमस टीवी सीरियल मेहंदी है रचने वाली में पल्लवी का किरदार निभा रही है
जिसके बाद इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
शिवांगी खेड़कर का जीवन परिचय |Shivangi Khedkar Biography in Hindi
शिवांगी खेड़कर का जन्म 15 जनवरी 1995 को इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था। इन्हें बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था । जिसके लिए यह अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर इन्होंने, अपना कैरियर मॉडलिंग की तरफ चुना । और साल 2012 में इन्हें मिस पिंपरी चिंचवड की तरफ से इन्हें ताज पहनाया गया।
इसके बाद इन्होंने और भी कई सारे मॉडलिंग में भाग लिया जिनमें यह जीतती गई । उसके बाद इन्होंने एक्टिंग करने का सोचा। तो इन्होंने, एक्टिंग प्रिपेयर्स से एक्टिंग सीखी जो कि यह अनुपम खेर का एक्टिंग इंस्टिट्यूट है।
एक्टिंग सीखने के बाद यह फिल्मों के लिए ऑडिशन देने लगी तब इन्हें एक फिल्म जो कि तेलुगु फिल्म थी जिसका नाम था अश्वमेघम। जो कि इस साल 2019 में रिलीज किया गया था । इसमें इन्हें काम करने का मौका मिल गया।
उसके बाद इन्हें एक टीवी सीरियल का ऑफर आया यह टीवी सीरियल का नाम था मेहंदी है रचने वाली। जिसमें यह पल्लवी का किरदार निभा रही है म इसमें यह मुख्य रोल में है इसके अलावा इसमें साईं केतन राव भी नजर आ रहे हैं यह दोनों उस सीरियल में हस्बैंड वाइफ रहते हैं
Shivangi Khedkar (Actress) Height, Weight, Age, Affairs, Biography & More
असली नाम – शिवांगी खेड़कर
पेशा – अभिनेत्री
जन्म तिथि – 15जनवरी 1995
आयु (2021 के अनुसार) – 26 वर्ष
जन्म स्थान – इंदौर, मध्य प्रदेश
राष्ट्रीयता – भारतीय
होम टाउन – इंदौर, मध्य प्रदेश
मां : उपलब्ध नहीं
पिता : उपलब्ध नहीं
बहन: उपलब्ध नहीं
भाई : उपलब्ध नहीं है
पति : उपलब्ध नहीं
धर्म – हिन्दू धर्म
पता – मुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षा विवरण
स्कूल – पता नहीं
कॉलेज – ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता – स्नातक
डेब्यू फिल्म: – अश्वमेधम (2019)
टेलीविजन: – मेहंदी है रचने वाली (२०२१)
पुरस्कार – मिस पिंपरी चिंचवाड़ 2012
भौतिक आँकड़े
ऊंचाई – 5′ 6″ फीट
वजन – 50 किग्रा
फिगर – 34-28-32
आंखों का रंग – भूरा
बालों का रंग – भूरा
शौक – नृत्य और संगीत सुनना
वैवाहिक स्थिति और अधिक
वैवाहिक – नहीं हैं
बॉयफ्रेंड – उपलब्ध नहीं हैं
विवाद – कोई नहीं
वेतन (लगभग) – उपलब्ध नहीं
नेट वर्थ – उपलब्ध नहीं है
अन्य पोस्ट :-
यामिनी मल्होत्रा का जीवन परिचय