हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको शमिता शेट्टी की बायोग्राफी के बारे में बताने वाले हु दोस्तों यह एक इंडियन एक्ट्रेस और एक इंटीरियर डिजाइनर है यह वैसे तो कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी है।
जिसके कारण इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है वैसे यह अभी फिलहाल बिग बॉस ott में इन्होंने भाग लिया था जिसके कारण यह काफी चर्चा में थी फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
शमिता शेट्टी का जीवन परिचय | Shamita Shetty Biography in Hindi
शमिता शेट्टी का जन्म 2 फरवरी 1969 को मैंगलोर कर्नाटक में हुआ इनके पिता का नाम सुरेंद्र शेट्टी है व इनकी माता का नाम सुनंदा शेट्टी है इनकी बहन का नाम शिल्पा शेट्टी है।
इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई वहीं रहकर ही की । उसके बाद यह कॉलेज सेंट्रल सेंट मार्टिंस और इंचबाल्ड स्कूल ऑफ डिजाइन (फैशन डिजाइन डिप्लोमा) से किया। यह एक फैशन डिज़ाइनर है
फिलहाल उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें से कि इसमें शाहरुख खान अमिताभ बच्चन जैसे बड़े-बड़े कलाकार थे। वैसे तो यह बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन है लेकिन इन्हें बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी जितनी पहचान नहीं मिल पाई।
शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी
शमिता ने अभी फिलहाल में ही बिग बॉस ओटीटी में भाग लिया जिसमें या थर्ड रनअप रही वैसे तो यह बिग बॉस का एक नया सीजन था जोकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था इसके होस्ट थे करण जोहार।
शमिता शेट्टी बिग बॉस न्यूज़
वैसे तो इन्होंने साल 2009 में ही बिग बॉस में भाग लिया था लेकिन वह इस समय जीत नहीं पाई थी अब यह एक बार फिर से बिग बॉस में नजर आने वाली है वैसे तो यह ott प्लेटफार्म पर जब बिग बॉस रिलीज किया गया था तो यह काफी सुर्खिया में थी क्योंकि उसी समय इनके बहन शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न वीडियो केस के चलते गिरफ्तार हुए थे।
अब यह एक बार फिर से बिग बॉस के 15 सीजन में नजर आने वाली है यह सीजन भी काफी धमाकेदार होने वाले हैं।
Shamita Shetty (Actress) Height, Weight, Age, Affairs, Biography & More
शिक्षा विवरण
भौतिक आँकड़े
वैवाहिक स्थिति
शमिता शेट्टी के फिल्मे (Shamita Shetty Movies )-
- मोहब्बतें (2000 )
- साथिया (2002 )
- फरेब (2005 )
- ज़हर (2005 )
- बेवफा (2005 )
- हे बेबी (2007 )
शमिता शेट्टी के टीवी शो (Shamita Shetty Tv show )-
- बिग बॉस 3 (2009 )
- झलक दिखला जा (2015 )
- फियर फैक्टर :खतरों के खिलाडी सीजन 9 (2019 )
- बिग बॉस ओटीटी (2021 )