हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको सामंथा अक्किनेनी की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एकदम इन तेलुगू एक्ट्रेस है जो कि काफी सारी फिल्मों में नजर आ चुकी है जिसके कारण इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
समांथा अक्कीनेनी का जीवन परिचय | Samantha Akkineni Biography in Hindi
समांथा अक्कीनेनी का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ। अभी फिलहाल चेन्नई तमिलनाडु में ही रह रही है। इनके पिता का नाम जोसेफ प्रभु है। व उनकी माता का नाम निनेट है। उसके योनातान और डेविड नाम के दो भाई भी हैं।
समांथा अक्कीनेनी की शिक्षा
सामंथा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई होली एंजल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से किया उसके बाद इन्होंने अपने कालेज की पढ़ाई स्टेला मैरिस कॉलेज, चेन्नई से किया जहा पर इन्होंने की डिग्री प्राप्त की।
समांथा अक्कीनेनी का करियर
समांथा को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए उन्होंने जैसे ही अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म कि अपना करियर एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ चुना। जिसके लिए यह एक्टिंग सीखने लगी और पूरी तरह एक्टिंग सीखने के बाद यह के सारे फिल्मों के लिए ऑडिशन देने लगी इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 से की।
उन्होंने साल 2010 में तेलुगु फिल्म “ये माया चेसवे” से तेलुगु फिल्म की शुरुआत की। और फिर उसी साल यह तमिल फाई में भी नजर आई जिस फिल्म का नाम है “विन्नईथांडी वरुवाया”।
दोस्तों यह इसके अलावा और भी काफी सारे फिल्मों में नजर आ चुकी है जिसमें इनका गिरधर दर्शकों को काफी पसंद आया है दोस्तों यह अभी फिलहाल में ही पुष्पा मूवी के आइटम सॉन्ग में नजर आई थी जिसमें इनका आइटम सॉन्ग दर्शकों को काफी पसंद आया है।
सामंथा रूथ की अन्य बहुत लोकप्रिय तमिल और तेलुगु फिल्में हैं ‘मक्खी’ (2012), ‘ए एए’ (2006), ‘थेरी’ (2016), ‘मर्सल’ (2017), ‘इरुम्बु थिराई’ (2018), ‘महानती’ (2018), ‘रंगस्थला’ (2018), ‘मनमधुडु 2’ (2019), ‘ओह! बेबी ‘(2019),’ माजिली ‘(2019),’ सुपर डीलक्स ‘(2019),’ जानू ‘(2020),’ शाकुंतलम ‘(2021),’ काथु वकुला रेंदु कधल ‘(2021) और कई अन्य फिल्में। उनकी फिल्मों के लिए, उनके पास 6 फिल्मफेयर पुरस्कार हैं।
सामंथा अक्किनेनी की शादी
Samantha Akkineni Biography in Hindi, Age, Weight, wiki Height, Boyfriend, and More
नाम (Name) सामंथा रुथ प्रभु
अन्य नाम (Other Name ) सामंथा अक्किनेनी
निक नेम (Nick Name ) यशोदा, यशो, सामी
जन्म तारीख (Date of Birth) 28 अप्रैल 1987
उम्र (Age) 35 साल
जन्म स्थान( Birth Place) चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
शिक्षा (Education) वाणिज्य में डिग्री
स्कूल (School ) होली एंजल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई
कालेज (College) स्टेला मैरिस कॉलेज, चेन्नई
राशि (Zodiac Sign) वृषभ राशि
गृह नगर (Home Town) चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
नागरिकता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) ईसाई धर्म
लंबाई (Height) 5 फीट 5 इंच
वजन (Weight) 53 किलो
आँखों का रंग (Eye Color) हेज़ल ब्राउन
बालो का रंग( Hair Color) काला
व्यवसाय(Professions) अभिनेत्री
शुरुआत (Debut ) तेलुगु फ़िल्म: ये माया चेसावे (2010)
तमिल फ़िल्म :विन्नैथांडी वरुवाया (2010)
बॉयफ्रेंड ( Boyfriend) सिद्धार्थ (2013-2015)
नागा चैतन्य (2015-वर्तमान)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) साल 2021 से पति से अलग रह रही है।
शादी की तारीख (Marriage Date ) 6 अक्टूबर 2017
सामंथा अक्किनेनी का परिवार –
पिता का नाम (Father’s Name) जोसेफ प्रभु
माता का नाम (Mother’s Name) निनेट
अन्य पोस्ट
- Ushasi Ray Biography in Hindi
- Trisha Choudhary Biography in Hindi
- Jennifer Winget Biography in Hindi
- Aaditi Pohankar Biography in Hindi
- Vishnu Priya Nair Biography in Hindi
- Ayesha Kapoor Biography in Hindi
- Aparna Thomas Biography in Hindi
- Ankita srivastava Biography in Hindi