हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको रूही सिंह की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन एक्ट्रेस है जो कि काफी सारी फिल्मों में नजर आ चुकी है जिसके कारण इनकी फिल कोलिंस काफी बढ़ चुकी है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
रूही सिंह का जीवन परिचय | Ruhi Singh Biography in Hindi
रूही सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1995 को जयपुर राजस्थान में अभी साल 2022 में इनकी उम्र 26 साल है। इनके पिता का नाम दिलीप सिंह है यह अभी फिलहाल मुंबई महाराष्ट्र में रह रही है।
रूही सिंह की शिक्षा
रूही सिंह ने अपनी स्कूल की पढ़ाई जयपुर राजस्थान में है कि उसके बाद इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई राजस्थान के एक विश्वविद्यालय से किया जहां पर इन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की उसके बाद यह मुंबई महाराष्ट्र आ गई।
रूही सिंह का करियर
रूही को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने जैसे ही अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म कि अपना करियर एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ चुना जिसके लिए यह राजस्थान से मुंबई आ गई और मुंबई में रहते रहते इन्होंने एक्टिंग क्लास ज्वाइन किया और एक्टिंग सीखने लगी काफी समय बाद एक्टिंग सीखने के बाद इन्होंने कभी सारे टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज के लिए ऑडिशन देने लगी।
तब इन्हें कई सारी टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में काम करने का मौका मिल गया। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में आई फिल्म कैलेंडर गर्ल्स से कि उसके बाद यह साल 2016 मे Do Chaar Din (Rahul Vaidya) मे T-Series के साथ उन्होंने पहिली बार म्यूजिक विडिओ मे काम किया, इसके बाद, 2020 मे Maangi Duaein (Raghav Chaitanya) मे Salim–Sulaiman और 2021 मे De Ijaazat (Ishaan Khan) मे BLive Music के साथ काम किया।
Ruhi Singh ने इसके अलावा C.I.D. (1998), Calendar Girls (2015) और Runaway Lugaai (2021) जैसी फिल्मे की है। साथ ही MX Player Originals चक्रव्युह (Virkar) मे वो शामिल थी, जो की 2021 मे रिलज हुई थी। Virkar (TV Series) मे उन्होंने Sagarika Purohit की भूमिका निभाई है।
Ruhi Singh (Actress) Wiki Biography in Hindi, Age, Weight, Height, Boyfriend, and More
पूरा नाम Ruhi Singh
उपनाम रुही सिंह
पेशे अभिनेत्री, मॉडल, YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
के लिए जाना जाता है (Known For) Web Series, अभिनय, मोडेलिंग
Ruhi Singh की व्यक्तिगत जानकारी
जन्म की तारीख 12 ऑक्टोबर 1995
उम्र (2021 के अनुसार) 26 वर्ष
जन्म स्थान जयपुर, राजस्थान, भारत
वर्तमान शहर / वर्तमान पता मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
बोली भाषा (languages known) हिंदी, अंग्रेज़ी, राजस्थानी
Religion (धर्म) हिन्दू धर्म
राशि – चक्र चिन्ह Will be updated
ऊंचाई / Height (approx.) in centimeters- 167 cm
in meters- 1.67 m
in Feet Inches – 5.48
आखों का रंग Dark Brown
बालों का रंग Black
वजन 65
आकृति / Body Figure 32-26-36
परिवार / Family
पिता का नाम उपलब्ध नहीं है।
मां का नाम उपलब्ध नहीं है।
भाई का नाम उपलब्ध नहीं है।
बहन का नाम उपलब्ध नहीं है।
बच्चों के बारे में उपलब्ध नहीं है।
Personal Life / बॉयफ्रेंड और अफेयर्स
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
विवाह का दिन (अविवाहित)
जीवनसाथी का नाम No
बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का नाम No
मनपसंद चीजें
पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री तापसी पन्नु
पसंदीदा खेल फुटबॉल
पसंदीदा फिल्म बाग़बान और सूर्यवंशम
पसंदीदा गाना मार्जावा
पसंदीदा गायक उदित नारायण
पसंदीदा कार Lamborghini
पसंदीदा बाइक Kawasaki Ninja 300
पसंदीदा place महाबलेश्वर और अहमदाबाद
वेतन / प्रति फिल्म / Episode शुल्क
Ruhi Singh वेतन / प्रति फिल्म शुल्क : काम पे depend करता है।
पुरस्कार/सम्मान
- फेमिना मिस इंडिया 2012 {पहली रनर अप}
- मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी 2014 {विजेता}
रूही सिंह की फिल्में {Ruhi Singh Movies}
Photos / फोटो गॅलरी (तस्वीरें)
आइए Ruhi Singh के कुछ दिलचस्प तथ्यों के बारे में बात करते हैं जो दुनिया को कम ही पता हैं।
- रुही सिंह के इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन यानि 230 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स यानि अनुयायी है।
- रुही ने हाल ही मे ESCAPE ROOM मे काम किया है जो की Snapchat पर रिलीज जो चुकी है।
- उनको पहिले गायिका (singer) बनना था
- बाद मे 2011 मे उन्होंने मोड़ेलींग करने का सपना देखा।
- Femina Miss India East 2011 की पहेली रनर उप वो रही।
- हाल ही मे MX Player के रनवै लुगाई मे वो दिखी। वो लगातार इंस्टाग्राम पर अपने हॉट और बोल्ड फ़ोटोज़ के लिए भी जानी जाती है, जिन्हे आप यह देख सकते है।