हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको प्रियामणि की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन एक्ट्रेस है जोकि कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी है जिसके कारण इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है फिलहाल इन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म से की थी आज मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
प्रियामणि का जीवन परिचय | Priyamani biography in Hindi
प्रियामणि का जन्म 4 जून 1984 को बेंगलुरु में हुआ था। अभी यह साल 2021 में 37 साल की है । इनकी मां का नाम लता मणि अय्यर है। जो कि पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी है । इनके पिता का नाम वासुदेव मणि अय्यर है । जो कि एक उद्योगपति है।
इनका एक भाई भी है जिसका नाम विशाल अय्यर है प्रियमणि की शादी हो चुकी है इन के हस्बैंड का नाम मुस्तफा राजी है यह अभी फिलहाल मुंबई महाराष्ट्र में रह रही है।
शिक्षा
इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई श्री अरबिंदो मेमोरियल स्कूल, बेंगलुरु से की। उसके बाद यह कॉलेज बिशप कॉटन विमेंस क्रिश्चियन लॉ कॉलेज, बेंगलुरु से की । वैसे तो इन्हें बचपन से ही एक्टिंग वह मॉडलिंग का काफी शौक था । जिसके लिए इनने अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर अपना करियर एक्टिंग फॉर मॉडलिंग की तरफ चुना।
करियर
वैसे तो इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आई तेलुगू फिल्म एवरे अथागडु से की। उनमें उनका अभिनय लोगों को काफी पसंद आया था। उसके बाद या और भी काफी सारी फिल्मों में नजर आ चुकी है। यह वैसे तो हिंदी ,तमिल ,तेलुगू, मलयालम जैसी भाषाओं की फिल्मों में नजर आ चुकी है जिसके कारण इनके चाहने वाले पूरे इंडिया में है।
पुरस्कार
इनके एक्टिंग ने , इन्हें कई सारे अवार्ड भी दिला चुके हैं इन्हें साल 2006 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था इसके अलावा इन्हें और भी कई सारे पुरस्कार मिल चुका है जिसके लिस्ट नीचे दी गई है आप इसे वहां पर जाकर देख सकते हैं।
वैसे तो यह फिल्मों के अलावा भी कई सारी वेब सीरीज में नजर आए तो की है अभी फिलहाल में ही यह द फैमिली मैन के पहले व दूसरे पार्ट में नजर आ चुकी है जिसमें इन का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था इसके अलावा यह और भी आने वाले कई सारी मूवीस और वेब सीरीज में नजर आने वाली है।
वास्तविक नाम – प्रिया मनि
उपनाम – प्रिया
पेशा – अभिनेत्री और मॉडल
जन्म तिथि 4 जून 1984
आयु (2021 के अनुसार) – 37 वर्ष
जन्म स्थान – बैंगलोर, कर्नाटक, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
होम टाउन – बैंगलोर, कर्नाटक, भारत
मां: लता मणि अय्यर (पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पूर्व बैंक प्रबंधक)
पिता : – वासुदेव मणि अय्यर (व्यवसायी)
बहन: – उपलब्ध नहीं
भाई:- विशाख अय्यर (उद्यमी; बड़ा)
पति : – मुस्तफा राज (एम. 2017-वर्तमान)
धर्म
पता – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षा विवरण
स्कूल – श्री अरबिंदो मेमोरियल स्कूल, बेंगलुरु
• बिशप कॉटन विमेंस क्रिश्चियन लॉ कॉलेज, बेंगलुरु
कॉलेज – ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता – कला स्नातक (मनोविज्ञान)
डेब्यू फिल्म: – एवरे अथागडु (2003; तेलुगु)
वेब सीरीज:- द फैमिली मैन (2019)
टेलीविजन:- डी4 डांस (2014; मलयालम)
प्रियामणि पुरस्कार लिस्ट
पुरस्कार 1. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (2006)
2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार (2006)
3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार – तमिल (2007)
4. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए विजय पुरस्कार (2007)
5. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार – मलयालम (2008)
6. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार – कन्नड़ (2012)
7. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए सुवर्णा फिल्म पुरस्कार (2012)
8. फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, ड्रामा सीरीज़ (महिला) – क्रिटिक्स च्वाइस (2020)
भौतिक आँकड़े
ऊंचाई – 5′ 6″ फीट
वजन – 58 किलो
फिगर – 35-28-35
आंखों का रंग – काला
बालों का रंग – काला
शौक – संगीत सुनना, नृत्य करना
वैवाहिक स्थिति
वैवाहिक स्थिति: – विवाहित
बॉयफ्रेंड – पृथ्वीराज (अफवाह, अभिनेता)
जगपति बाबू – (अफवाह, अभिनेता)
मुस्तफा राज – (इवेंट प्लानर)
शादी की तारीख – 23 अगस्त 2017
विवाद – कोई नहीं
वेतन (लगभग) – उपलब्ध नहीं
नेट वर्थ – उपलब्ध नहीं है।
अन्य पोस्ट :-