हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको पलक तिवारी की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह है कि इंडियन मॉडल है वैसे तो इनकी मां एक टीवी सीरियल एक्ट्रेस है जिसका नाम श्वेता तिवारी है वह भी दिखने में काफी खूबसूरत है आज के इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
पलक तिवारी का जीवन परिचय | Palak Tiwari Biography in Hindi
पलक तिवारी का जन्म 8 अक्टूबर सन 2000 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ इनकी माता का नाम श्वेता तिवारी है व इनके पिता का नाम राजा चौधरी है।
पलक तिवारी की शिक्षा
पलक तिवारी के स्कूल की पढाई Singapore International School से और कॉलेज की पढाई Mithibai, College, Mumbai से की है. और पलक तिवारी ने Graduation B.A. In Psychology की है।
पलक तिवारी का करियर
मुंबई महाराष्ट्र में रहने के कारण और अपनी मां को एक्टिंग करते देखते हुए इनका बचपन से ही सपना था कि यह भी एक बड़ी होकर एक एक्ट्रेस बनना चाहती है। जिसके लिए इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई जैसे ही खत्म कि अपना करियर एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ चुना और मुंबई में ही रहकर यह एक्टिंग सीखने लगी।
और पूरी तरह एक्टिंग सीखने के बाद यह कई सारी फिल्मों के लिए ऑडिशन देने लगी इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में आई एक फिल्म Quckie फिल्म से की थी इसके अलावा यह Rosie The Saffron Chapter फिल्म में भी नजर आ चुकी है।
यह फिल्मों के अलावा एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है इन्होने Harrdy Sandhu के Song ‘Bijlee Bijlee’ में भी काम किया है. इस म्यूजिक वीडियो को अभी तक 140 मिलियन के लगभग लोगो ने देखा है।
Palak Tiwari net worth
पलक तिवारी का मुख्य Income Source Acting, Modeling और Brand Deal से होती है खबरों की माने तो इनकी Net Worth लगभग 70-80 लाख बताई जा रही है. बाकि पलक तिवारी की तरफ से ऐसा कोई खुलाशा नहीं हुआ है.
Palak Tiwari Biography, Age, Height, Boyfriend, Family, Income, Net Worth.
पूरा नाम Palak Tiwari
उपनाम पलक तिवारी
पेशे अभिनेत्री, मॉडल, YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
के लिए जाना जाता है (Known For) Web Series, अभिनय, टीवी सीरियल्स
Palak Tiwari की व्यक्तिगत जानकारी
जन्म की तारीख 8 अक्टूबर 2000 (रविवार)
उम्र (2021 के अनुसार) 22 साल (वर्ष)
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
वर्तमान शहर / वर्तमान पता मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
बोली भाषा (languages known) हिंदी, अंग्रेज़ी, मराठी
Religion (धर्म) हिन्दू धर्म
राशि – चक्र चिन्ह Will be updated
ऊंचाई / Height (approx.) in centimeters- 165 cm
in meters- 1.65 m
in Feet Inches – 5.41
आखों का रंग Dark Brown
बालों का रंग Black
वजन 65 Kg
आकृति / Body Figure 33-26-33
परिवार / Family
पिता का नाम राजा चौधरी
मां का नाम श्वेता तिवारी
भाई का नाम उपलब्ध नहीं है।
बहन का नाम उपलब्ध नहीं है।
बच्चों के बारे में उपलब्ध नहीं है।
Personal Life / बॉयफ्रेंड और अफेयर्स
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
विवाह का दिन (अविवाहित)
जीवनसाथी का नाम No
बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का नाम No
मनपसंद चीजें
पसंदीदा अभिनेता अजय देवगन
पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा खेल क्रिकेट और बैडमिंटन
पसंदीदा फिल्म शोले
पसंदीदा गाना वादा करले साजना तेरे बिना
पसंदीदा गायक श्रेया घोषाल
पसंदीदा कार Ford Everest
पसंदीदा बाइक KTM
पसंदीदा place केरल और तमिलनाडु
वेतन / प्रति फिल्म / Episode शुल्क
Palak Tiwari वेतन / प्रति फिल्म शुल्क : काम पे depend करता है।
Photos / फोटो गॅलरी (तस्वीरें)



आइए Palak Tiwari के कुछ दिलचस्प तथ्यों के बारे में जानते हैं जो दुनिया को कम ही पता हैं –
- Reyansh Kohli (रेयांश कोहली) उनका स्टेप-ब्रदर है।
- अभिनव कोहली उनका स्टेप-फादर है।
- इनके इंस्टाग्राम पर अभितक मार्च 2022 तक 16 लाख से अधिक followers है।
- बिजली बिजली नाम के गाने मे वो अहम हिस्सा रही थी।