हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको निया शर्मा की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस है जोकि कई सारे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है जिनके कारण इनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है।
यह एक हजारों में मेरी बहना है ,नागिन जैसे सीरियल में इन्होंने अभिनय किया था फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी बताने वाला हूं।
निया शर्मा का जीवन परिचय | Nia Sharma Biography in Hindi
निया शर्मा का जन्म 17 दिसंबर 1990 को रोहिणी दिल्ली में हुआ इनकी माता का नाम उषा शर्मा है इनका एक भाई भी है जिसका नाम विनय शर्मा है अभी है फिलहाल मुंबई महाराष्ट्र में रह रही है।
निया शर्मा की शिक्षा
इन्होंने ने अपने स्कूल की पढ़ाई स्कूल सेंट जेवियर्स स्कूल, दिल्ली से की उसके बाद यह कॉलेज जगन्नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, रोहिणी से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की यह टीवी सीरियल्स में आने से पहले एक न्यूज़ एंकर रह चुकी है।
निया शर्मा का करियर
वैसे तो इन्हें बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने अपना करियर एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ ही चुना वैसे तो यह जब अपने कॉलेज खत्म की थी तो यह एक टीवी चैनल में न्यूज़ एंकर के रूप में काम किया था।
लेकिन वह टीवी चैनल पर ज्यादा समय तक नहीं रही और अपना पुराना सपना जो कि अभिनेत्री बनने का था उस में लगाया और वह मुंबई आ गई मुंबई आने के बाद इन्होंने कुछ समय अच्छी तरह एक्टिंग क्लास ज्वाइन किया और पूरी तरह एक्टिंग सीख गई।
उसके बाद टीवी सीरियल्स के लिए ऑडिशन देने लगी फिर इन्हें साल 2010 में एक टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला इस सीरियल का नाम था काली एक अग्निपरीक्षा।
यह सीरियल में इन्होंने ज्यादा समय नहीं दिया था उसके बाद इन्हें साल 2011 में एक टीवी सीरियल एक हज़ारों में मेरी बहना है में मानवी का किरदार करने का मौका मिला था।
यह सीरियल इन के करियर का सबसे बड़ा मोड़ था यह सीरियल स्टार प्लस का उस समय का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सीरियल में से एक था जिसमें इन्हें काफी पहचान मिली है।
इस सीरियल के बाद इनकी इंडस्ट्रीज में पहचान बन गई थी उसके बाद उन्होंने साल 2014 में एक और सीरियल जमाई राजा में लीड रोल किया था यह सीरियल भी दर्शकों को काफी पसंद आया था इसके बाद इन्होंने इश्क में मर जावा पवित्र रिश्ता जैसे टीवी सीरियल में काम किया है।
निया शर्मा का नागिन सीरियल
निया फिर एक बार फिर से काफी फेमस हुई थी जब इन्होंने एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन में इन्हें काम करने का मौका मिला था वैसे तो यह सीरीज काफी फेमस हुआ था।
जिसमें निया का किरदार लोगों को बेहद पसंद आया था उसके बाद इसके आगे के सीजन नागिन 4 में भी इन्हें काम करने का मौका मिला था यह सीजन भी दर्शकों को काफी पसंद है था इसमें निया ने एक नागिन का किरदार निभाया था।
निया शर्मा खतरों के खिलाड़ी
यह टीवी शो के अलावा रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी मैं भी भाग ले चुकी है जिसमें इन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
निया शर्मा का वेब सीरीज
टीवी सीरियल के बाद इन्हें वेब सीरीज में भी काम करने का मौका मिला इन्होने ट्विस्टेड वेब सीरीज में काम किया इसके बाद उन्ने जमाई 2.0 में भी काम किया जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था।
निया शर्मा बर्थडे केक
निया ने अपना 30 वा बर्थडे साल 2020 में मनाया था जिसमें यह काफी चर्चा में आई थी क्योंकि यह एक एडल्ट केक था जो कि यह काफी ट्रोल हुई थी। यह केक चंद ही घंटों में काफी वायरल हो गया था जिसके बाद निया को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
निया शर्मा का बॉयफ्रेंड
निया शर्मा और वरुण जैन दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा काफी वायरल हुई थी। इसके अलावा निया शर्मा और कुशल टंडन के बीच रिलेशनशिप ऐसी खबर भी सामने आई थी लेकिन यह सच नहीं है।
Nia Sharma (Actress) Height, Weight, Age, Affairs, Biography & More
असली नाम – नेहा शर्मा
उपनाम – निया
पेशा – अभिनेत्री और मॉडल
टीवी शो – ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ (2011-13) में प्रसिद्ध भूमिका मानवी वढेरा
जन्म तिथि – 17 सितंबर 1990
आयु (2020 में) – 30 वर्ष
जन्म स्थान – रोहिणी, दिल्ली
राष्ट्रीयता – भारतीय
होम टाउन – रोहिणी, दिल्ली
माता : उषा शर्मा
पिता : उपलब्ध नहीं
बहन: उपलब्ध नहीं
भाई : विनय शर्मा
पति: उपलब्ध नहीं है
पता – मुंबई
शिक्षा विवरण और अधिक
स्कूल – सेंट जेवियर्स स्कूल, दिल्ली
कॉलेज – जगन्नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, रोहिणी
शैक्षिक योग्यता – जनसंचार
डेब्यू टेलीविजन: काली-एक अग्निपरीक्षा (2010)
वेब सीरीज : ट्विस्टेड (2017)
मुड़ (2017)
पुरस्कार – उपलब्ध नहीं
भौतिक आँकड़े और अधिक
ऊंचाई – 5′ 7″ फीट
वजन – 53 किलो
फिगर – 34-26-34
आंखों का रंग – काला
बालों का रंग – काला
शौक – नृत्य, यात्रा और खरीदारी
वैवाहिक स्थिति और अधिक
वैवाहिक अवस्था – एकल
वेतन (लगभग) – उपलब्ध नहीं
नेट वर्थ – उपलब्ध नहीं है
निया शर्मा से संबंधित फैक्ट
- इनका जन्म रोहणी दिल्ली में हुआ था
- इनका असली नाम नेहा शर्मा है इन्होंने नया नाम एक्टिंग इंडस्ट्री में आने के बाद रखा।
- इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में एक सीरियल काली एक अग्निपरीक्षा से की थी।
- इन्हें एक हजारों में मेरी बहना से काफी पहचान मिली है।
- निया कई सारे अवार्ड से जीत चुकी है।
- करिश्मा तन्ना बायोग्राफी
- सुरभि शुक्ला बायोग्राफी
- तन्वी पाटिल बॉयोग्राफी
- अनुश्री माने बायोग्राफी
- नीती टेलर (अभिनेत्री) बायोग्राफी
- उर्फी जावेद का जीवन परिचय
- मोनालिसा का जीवन परिचय