हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको मोहित रैना की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह इंडिया के एक एक्टर है जो कि कई सारी टीवी सीरियल्स और मूवी में काम कर चुके हैं जिसके कारण इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
मोहित रैना का जीवन परिचय
मोहित रैना का जन्म 14 अगस्त 1982 को जम्मू में हुआ। अभी यह फिलहाल साल 2021 में 39 साल के हैं। और यह चेन्नई तमिलनाडु में रहने वाले हैं। इनकी माता का नाम सुषमा कुमारा है। व पिता का नाम पी. एल. रैना है। अभी यह फिलहाल मुंबई महाराष्ट्र में रह रहे हैं।
स्कूल की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की वैसे तो इन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई खत्म कर अपना कैरियर एक्टिंग की तरफ सुना और वह एक्टिंग क्लास ज्वाइन किया काफी समय बाद एक्टिंग सीखने के बाद यह काम की तलाश के लिए अलग-अलग स्टूडियो में जाकर अपना ऑडिशन दिया करते थे।
इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में आई एक टीवी सीरियल अंतरिक्ष से की। जो कि स्टार प्लस पर आता था वैसे तो यह 55 एपिसोड तक चला इसके बात उन्होंने साल 2006 में “भाभी” सीरियल में भी अभिनय किया। इस सीरियल में इनका नाम शुभम था।
इसके बाद उन्होंने साल 2009 में स्टार प्लस के एक और टीवी सीरियल “चेहरे” में रोल किया इसमें उनके किरदार का नाम ‘गर्व धनवत राय’ था।
इसके बाद साल 2010 में इन्होंने एक और टीवी सीरियल “बंदिनी” में काम किया इस सीरियल में मुख्य कलाकार के रूप में नजर आए वैसे तो यह सीरियल 520 एपिसोड तक चला था।
फिर उन्होंने साल 2011 में लाइफ ओके के सबसे फेमस टीवी सीरियल “देवों के देव महादेव” में काम किया इसमें इन का किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा था महादेव के इस किरदार को करने के बाद इनकी फैन फॉलोइंग और भी काफी बढ़ गई।
इस सीरियल में उन्होंने साल 2014 तक अभिनय किया था यह सीरियल काफी अच्छा चला था और उनके चाहने वाले करोड़ों में थे इसके बाद उन्होंने साल 2013 में आई सीरियल महाभारत में भगवान शिव का अभिनय किया था।
वैसे तो इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी पर यह अब फिल्मों में भी नजर आते हैं यह बॉलीवुड के कई ऐसी फिल्में है, जिसमे नजर आ चुके हैं यह उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म में नजर आ चुके हैं जो कि साल 2018 की काफी हिट मूवी थी।
इसके अलावा यह चक्रवर्तिन सम्राट अशोका सीरियल में नजर आ चुके हैं वैसे तो इसमें चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में सिद्धार्थ निगम ने निभाया था पर जब अशोका बड़ा हो जाता है तो उनका किरदार मोहित ने निभाया था।
इसके अलावा और भी बहुत सारी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं यह तेलुगु भाषा की मूवी में भी काम कर चुके हैं जिसके कारण इनकी फैन फॉलिंग पूरी इंडिया में है।
देवों के देव महादेव में काम करने के लिए इन्हें कई सारे पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है जिसमें वह बेस्ट एक्टर, नेगेटिव रोल के लिए कई सारे अवार्ड मिल चुके हैं।
अभी यह फिलहाल वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं अभी अभी फिलहाल यह zee 5 के सीरीज काफिर में वेदांत राठौर का किरदार निभाया था।
मोहित रैना (अभिनेता) ऊंचाई, वजन, आयु, जीवनी, नेट वर्थ