हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको मीशा अय्यर की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन एक्ट्रेस है जो कि कई सारी टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है अभी यह फिलहाल बिग बॉस के 15 सीजन में नजर आ रही है।
जिसके कारण इनकी फैन फॉलिंग काफी बढ़ चुकी है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको ही दिन से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
मीशा अय्यर का जीवन परिचय | Miesha Iyer Biography in Hindi
मीशा अय्यर का जन्म 5 अप्रैल 1994 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई मुंबई में ही रहकर ही की उसक बाद यह कॉलेज की पढ़ाई कॉलेज एमिटी यूनिवर्सिटी, मुंबई से की। उसके बाद यह कनाडा विश्वविद्यालय दुबई गई।
वैसे तो मुंबई में जन्म लेने के कारण इन्हें बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था इनका बचपन से सपना था कि यह बड़ी होकर एक मॉडल बनना चाहती है।
जिसके लिए इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर अपना कैरियर एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ चुना दुबई से वापस मुंबई आने के बाद इन्होंने कुछ समय एक्टिंग सिखा।
उसके बाद यह टीवी शो और मूवीस के लिए ऑडिशन देने लगी काफी समय बाद इन्हें एक शो में काम करने का मौका मिला यह शो ऐस ऑफ़ स्पेस था जो कि 2018 में इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
वैसे तो यह इसके बाद और भी कई सारे टीवी शो में जैसे कि स्प्लिट्सविला जो कि एम टीवी पर आता है उसमें नजर आ चुकी है। इसके अलावा यह एक दो वीडियो सोंग्स में नजर आ चुकी है इसके अलावा यह विज्ञापन में भी हमें दिख चुकी है।
मीशा अय्यर बिग बॉस 15
अब यह बिग बॉस के 15 सीजन में नजर आ रही है जिसके कारण यह काफी चर्चा में है वैसे तो बिग बॉस कलर्स टीवी पर आता है अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आप इसे वहां पर जाकर देख सकते हैं।
Miesha Iyer (MTV Splitsvilla) Height, Weight, Age, Affairs, Biography, wiki
शिक्षा विवरण
भौतिक आँकड़े
वैवाहिक स्थिति
अन्य पोस्ट :-
- Shamita Shetty Biography in Hindi
- Alisha Sharma Biography in Hindi
- Prerna Singh (ullu actress) Biography in Hindi
- Sejal Shah (Model) Biography in Hindi
- मुस्कान अग्रवाल का जीवन परिचय