MI IPL Team 2023 Players List: मुंबई इंडियंस टीम प्लेयर लिस्ट, देखे कौन कौन से है खिलाडी इस बार

तो दोस्तों आईपीएल के 16 वे शुरुआत जल्दी होने वाली है इस बार काफी सारे टीम में अभी बदलाव देखने को मिली है अभी फिलहाल में ही मुंबई इंडियंस के प्लेयर में काफी संख्या में बदलाव हमें इस बार देखने को मिले हैं वैसे तो मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में अब तक 5 बार विनर रह चुकी है

यह अब तक सर्वाधिक विनर जीतने वाली टीम है इस बार भी आईपीएल की नीलामी में मुंबई इंडियंस के अधिकारियों में कौन-कौन से खिलाड़ी को खरीदते हैं आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु

तो दोस्तों की इस बार मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल नीलामी के लिए लगभग ₹20.55 के आसपास थे जिसमें से इसे 9 खिलाडी खरीदने थे जिसमे से अधिकतम 3 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं फिलहाल इस बार इन्होंने कौन-कौन से खिलाड़ी को खरीदे हैं इसके लिस्ट में नीचे दी गई है.

IPL 2023 MI Team Players List

MI IPL Team 2023 Players List: मुंबई इंडियंस टीम प्लेयर लिस्ट

खिलाड़ी का नामदेशभूमिकाकितने में खरीदा
कैमरून ग्रीनभारतऑलराउंडर17.5 करोड़ रुपये
पीयूष चावलाभारतगेंदबाज50 लाख रुपये
ड्यून जॉनसनदक्षिण अफ्रीकाऑलराउंडर20 लाख रुपये
विष्णु विनोदभारत (केरल)दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज20 लाख रुपये
शम्स मुलानीभारतऑल राउंडर20 लाख रुपये
नेहाल वढेराभारतऑल राउंडर20 लाख रुपये
राघव गोयलभारतऑल राउंडर20 लाख रुपये
झेय रिचर्डसनऑस्ट्रेलियागेंदबाज1 करोड़ 50 लाख

रिटेन और नए खिलाड़ियों सहित मुंबई इंडियंस की पूरी टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, झेय रिचर्डसन, पीयूष चावला, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन और आकाश मधवाल।

टीम मुंबई से रिलीज हुए खिलाड़ी:

कीरोन पोलार्ड (रिटायर्ड), रिले मेरेडिथ, डेनियल सैम्स, फैबियन एलेन, टाइमल मिल्स, संजय यादव, आर्यन जुयाल, मयंक मारकंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल, अनमोलप्रीत सिंह, जयदेव उनादकट और बासिल थम्पी।

other post