हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको मल्लिका सिंह की जीवनी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन टेलिविजन एक्ट्रेस है जो कि अभी फिलहाल में ही राधा कृष्ण सीरियल जोकि स्टार भारत में आता है उसमें राधा का किरदार निभा रही है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हूं।
मल्लिका सिंह का जीवन परिचय | Mallika Singh Biography in Hindi
मल्लिका सिंह का जन्म 15 सितंबर सन 2000 को जम्मू में हुआ। अभी यह साल 2021 में 21 वर्ष की है। इनकी माता का नाम रूबी सिंह है। जो कि एक डांसर है। छोटे-छोटे बच्चों को डांसिंग सिखाती है। मल्लिका की एक बहन भी है । इनके पिता की मृत्यु हो चुकी है जब यह 4 साल की थी तब से ही।
इनकी माता ने दोनों बच्चों को संभाला है उन्हें छोटे से बड़ा किया है इनकी माता ही इनके लिए सब कुछ है । यह पहले जम्मू में रहा करती थी लेकिन बाद में यह मुंबई शिफ्ट हो गई ।
मल्लिका सिंह की शिक्षा
वहां पर यह अपने नाना के घर रहा करती थी। वहीं पर रह कर इन्होंने सेवन स्क्वायर अकादमी स्कूल मुंबई से अपनी स्कूल की पढ़ाई की। उसके बाद मुंबई में रहकर ही इन्होंने अपना कॉलेज की पढ़ाई किया।
मल्लिका सिंह का करियर
यह बचपन से मुंबई में रह रही है जिसके कारण यह अपने आसपास काफी फिल्म एक्ट्रेस और एक्टर को देखा करती थी जिससे इनका भी सपना था कि यह बड़ी होकर एक एक्ट्रेस बनूंगी।
इसलिए जैसे ही इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म कि अपना करियर एक्टिंग की तरफ चुना और वह मुंबई में ही एक्टिंग क्लासेस जॉइन किया। इन्हें कम उम्र में ही फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म किरपान: द स्वॉर्ड ऑफ़ ऑनर से की इस में इनकी भूमिका तो काफी छोटी थी।
लेकिन इनके करियर की सबसे बड़ी सफलता इन्हें जब एक टीवी सीरियल का ऑफर आया उससे मिली। यह टीवी सीरियल का नाम है राधा कृष्ण जो कि साल 2018 से स्टार भारत पर चलता आ रहा है ।
वैसे तो इस serial के चाहने वाले बहुत ज्यादा है जिसके कारण मल्लिका के फॉलोअर्स आज करोड़ों में है वैसे तो इस सीरियल में कृष्ण का किरदार सुमेध मुद्गलकर कर रहे हैं।
मल्लिका सिंह (अभिनेत्री) ऊंचाई, वजन, आयु, मामले, जीवनी
शिक्षा विवरण
भौतिक आँकड़े
वैवाहिक स्थिति
डेब्यू टेलीविजन: राधाकृष्ण (2018)
राधाकृष्ण (2018)
फिल्म: कृपाण: द स्वॉर्ड ऑफ ऑनर (2014)
कृपाण द स्वॉर्ड ऑफ ऑनर (2014)
अन्य पोस्ट :-
सुमेध मुद्गलकर (कृष्णा) का जीवन परिचय