हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको कंवर ढिल्लों की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन एक्टर है जो कि कई सारी टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं।
वैसे तो यह अभी फिलहाल पंड्या स्टोर में काम कर रहे हैं जिसके कारण इनकी चाहने वाली आज करोड़ों में है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
कंवर ढिल्लो का जीवन परिचय | Kanwar Dhillon wiki biography in hindi
कंवर ढिल्लों का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। अभी यह साल 2021 में 28 साल के हैं। इनके पिता का नाम deep ढिल्लों है। जो कि बॉलीवुड के एक अभिनेता है। इनके पिताजी बॉलीवुड के मुख्य विलेन में से एक है। इनका एक भाई भी है. जिनका नाम करण ढिल्लों है।
वैसे तो इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई मुंबई महाराष्ट्र में ही रहकर ही की इनके पिता बॉलीवुड के एक अच्छे एक्टर है इसलिए इन्होंने अपना कैरियर एक्टिंग की तरफ चुना और यह एक्टिंग क्लास ज्वाइन किए उसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में आई एक टीवी सीरियल जिसका नाम था द बडी प्रोजेक्ट से किया।
उसके बाद साल 2013 में यह दो दिल एक जान में विधान नायक की भूमिका में नजर आए वैसे तो यह सीरियल में भी यह काफी फेमस हुए थे।
अब यह फिलहाल स्टार प्लस के टीवी सीरियल पंड्या स्टोर में शिवा पांड्या का किरदार निभा रहे हैं जिसके कारण इनकी चाहने वाले करोड़ों में है क्योंकि स्टार प्लस एक ऐसा चैनल है जो कि इसके सीरियल अधिकतर लोग पसंद करते हैं जिनके कारण इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है।
कंवर ढिल्लों (अभिनेता) ऊंचाई, वजन, आयु, मामले, जीवनी
शिक्षा विवरण
भौतिक आँकड़े
वैवाहिक स्थिति
अन्य पोस्ट :-