दोस्तों आई पी एल 2023 यानी कि आईपीएल को 16 सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है अभी से ही आईपीएल की दीवानगी सब जगह फैली शुरू हो चुकी है अभी फिलहाल में ही खबरों के मुताबिक इस बार आईपीएल में जो टीमें होंगी उसमें हमें नई कप्तान देखने को मिलेंगे आज फिलहाल में आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं

एडन मार्करम (सनराइजर्स हैदराबाद)
तो दोस्तों इस बार सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के सीजन में नए कप्तान एडन मार्करम नजर आ सकती है अभी फिलहाल में ही जानकारी के मुताबिक हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के नए सीजन के लिए एडन मार्करम को नया कप्तान चुना है इससे पहले एडन मार्करम ने अफ्रीका T20 लीग से पहले सीजन में सनराइरजर्स ईस्टर्न कैप का खिताब दिलाया था अब सकते हैं इस सीजन में आईपीएल को दूसरा खिताब दिला सके.
डेविड वॉर्नर (दिल्ली कैपिटल्स)
तो दोस्तों दिल्ली कैपिटल्स के पुराने कप्तान ऋषभ पंत रह चुके हैं लेकिन इस बार आईपीएल 2023 में नहीं आने वाले हैं इसी के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान के बारे में अभी फिलहाल में जानकारी दी है इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान डेविड वॉर्नर होंगे इससे पहले डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुकी है.
शिखर धवन (पंजाब किंग्स)
तो दोस्तों इस बार हमें पंजाब किंग्स में भी ने कप्तान देखने को मिलेंगे इस बार ने कप्तान के तौर पर शिखर धवन को कप्तानी का मौका सौंपा गया है शिखर धवन इससे पहले भारतीय टीम के लिए भी कई मौके पर कप्तानी कर चुके हैं हर टीम को सफलता दिला चुके हैं अब देखना यह है कि पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन कैसा प्रदर्शन करते हैं
other post
- Mrs. Chatterjee Vs Norway Trailer: रानी मुखर्जी की नई फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़ मां की दर्दभरी कहानी
- Maanvi Gagroo Marriage: मानवी गगरू शादी के बंधन में बंधीं, ‘फोर मोर शॉट्स’ से हुई थी प्रसिद्ध
- Gadar 2 Movie Villain : Gadar 2 में अमरीश पुरी की जगह यह है खतरनाक विलेन
- Tadap (Hunters) Web Series Cast
- Shehzada OTT Release Date
- Ant-Man and The Wasp Quantumania OTT Release Date
- Bawaal Movie OTT Release Date