हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको हेली शाह की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन actress है जो की काफी सारी टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी है इन्होंने एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल्स में काम किया है जिनकी कारण इनकी followers काफी बढ़ चुकी है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
हेली शाह का जीवन परिचय | Helly Shah Biography in Hindi
हेली शाह का जन्म 7 जनवरी 1996 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ अभी यह साल 2022 में 26 वर्ष की है इनके पिता का नाम गौतम शाह है वह इनकी माता का नाम वनलता शाह है इनका एक भाई भी है जिसका नाम प्रीतम शाह है। यह अभी फिलहाल अहमदाबाद गुजरात में ही रह रही है।
हेली शाह की शिक्षा
हेली शाह ने अपनी स्कूल की पढ़ाई M K Secondary & Higher Secondary School, Ahmedabad से किया उसके बाद इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई भी अहमदाबाद के एक कॉलेज से किया जहां पर इन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
हेली शाह का कैरयर
हेली शाह को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था जिसके लिएइन्होने जैसे ही अपने कॉलेज की पढाई ख़त्म की अपना करियर एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ चुना चुना मुंबई आ गई मुंबई आने के बाद यह एक्टिंग सीखने लगी और पूरी तरह ऐक्टंग सीखने के बाद इन्होंने कई सारे टीवी सीरियल्स के लिए ऑडिशन देने लगी।
तभी ने कई सारे टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका मिल गया इन्होंने अब तक काफी सारे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है।
इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में आये टेलीविज़न शो गुलाल से की थी इस शो में उन्होंने टल्ली की छोटी से भूमिका की थी. जिसके बाद 2012 में लाइफ ओके के धारावाहिक अलक्ष्मी ― हमारी सुपर बहू नामक शो से किया था. 16 साल की उम्र में में उन्होंने इस शो में फीमेल लीड की भूमिका निभाई थी. इस शो के दौरान वह आठवी कक्षा में पढाई कर रही थी. इस शो के दौरान उनके स्कूल के दोस्तों और टीचर द्वारा उन्हें खूब सराहा गया.
हेली ने इस शो के बाद उन्हें “खेलती है ज़िन्दगी आँख मिचोली”, “खुशियों की गुल्लक आशि”, “स्वरागिनी-जोड़े रिश्तों के सुर”, “देवांशी”, “लाल इश्क” और “सूफियाना इश्क मेरा” जैसे शो में देखा गया. टेलीविज़न सीरियल के अलावा वह डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ चुकी हैं।
Helly Shah Biography in Hindi, Age, Weight, Height, Boyfriend, Wiki, and More
पूरा नाम Helly Shah
उपनाम हेली शाह
पेशे अभिनेत्री, मॉडल, YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
के लिए जाना जाता है (Known For) Web Series, अभिनय, YouTube वीडियो
हेली शाह की व्यक्तिगत जानकारी
जन्म की तारीख 7 जनवरी 1996
उम्र (2021 के अनुसार) 26 साल की उम्र
जन्म स्थान अहमदाबाद, गुजरात, भारत
वर्तमान शहर / वर्तमान पता मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
बोली भाषा (languages known) हिंदी, अंग्रेज़ी, मराठी
Religion (धर्म) हिन्दू धर्म
राशि – चक्र चिन्ह Will be updated
ऊंचाई / Height (approx.) in centimeters- 167 cm
in meters- 1.67 m
in Feet Inches – 5.48
आखों का रंग Dark Brown
बालों का रंग Black
वजन 53 Kg
आकृति / Body Figure 34-26-34
परिवार / Family
पिता का नाम गौतम शाह
मां का नाम वनलता शाह
भाई का नाम प्रियम शाह
बहन का नाम उपलब्ध नहीं है।
बच्चों के बारे में उपलब्ध नहीं है।
Personal Life / बॉयफ्रेंड और अफेयर्स
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
विवाह का दिन (अविवाहित)
जीवनसाथी का नाम No
बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का नाम No
मनपसंद चीजें
पसंदीदा अभिनेता अजय देवगन
पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा खेल क्रिकेट और बैडमिंटन
पसंदीदा फिल्म ओ माइ गॉड
पसंदीदा गाना लग जा गले
पसंदीदा गायक हिमेश रेशमिया
पसंदीदा कार Toyota Fortuner luxury SUV
पसंदीदा बाइक Triumph Trident 660
पसंदीदा place महाबलेश्वर और अहमदाबाद
वेतन / प्रति फिल्म / Episode शुल्क
Helly Shah वेतन / प्रति फिल्म शुल्क : काम पे depend करता है।
Photos / फोटो गॅलरी (तस्वीरें)

other post :-