हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको गुल्की जोशी की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों आपने इनकी कई सारी टीवी सीरियल और मूवीस देखे होंगे यह बेहद फेमस एक्ट्रेस और मॉडल है यह अभी फिलहाल में मैडम सर जो कि सोनी सब टीवी पर आता है इसमें अपना किरदार निभा रही है।
गुल्की जोशी का जीवन परिचय | Gulki Joshi Biography in Hindi
गुल्की जोशी का जन्म 17 मई 1990 को इंदौर मध्यप्रदेश में हुआ अभी फिलहाल मुंबई महाराष्ट्र में रह रही है इनके इनकी माता का नाम अर्चना जोशी है इनके पिता का नाम राकेश जोशी है।
गुल्की जोशी की शिक्षा
गुल्की जोशी ने अपने स्कूल की पढ़ाई इंदौर मध्य प्रदेश में ही की इसके बाद उन्होंने कालेज की पढ़ाई मुंबई महाराष्ट्र में की जहां पर इन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
गुल्की जोशी का करियर
इन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था जिसके लिए यह अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर इन्होंने अपना करियर एक्टिंग की तरफ चूना। काफी मेहनत तो के बाद इन्हें कई सारी मूवीस और टीवी सीरियल्स का ऑफर आया।
इन्होंने करियर की शुरुआत साल 2011 में एपिसोडिक शो “क्राइम पेट्रोल” से की थी. इसके बाद उन्होंने TV सीरियल “फिर सुभा होगी” में सुगनी सिंह के।रूप में नजर आई थी।
इसके बाद यह और भी काफी सारी सीरियल में नजर आ चुकी है मोहब्बतें, पिया रंगरेज, परमावतार श्री कृष्णा, पिया अलबेला, लाल इश्क जैसे कई टीवी सीरियल में अभिनय किया।
अभी या फिलहाल में मैडम सर जो कि सोनी सब टीवी पर आया है उसमें यह मैडम सर एसएचओ का किरदार निभा रही है इस सीरियल में इसके अलावा युक्ति कपूर भी है मैडम sir उनके किरदार का नाम हसीना मलिक है।
यह इसके अलावा और भी काफी सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी है यह फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।
दोस्तों यह फिल्मों के अलावा काफी सारे वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी है जिसमें उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था अब आने वाले समय में यह और भी काफी सारे टीवी सीरियल्स मूवीस और वेब सीरीज में नजर आ सकती है उनसे तो यह एक जानी-मानी हस्ती बन चुकी है।
Gulki Joshi (maddam sir) wiki, height, weight, age, biography hindi
Real Name Gulki Joshi
Nick Name Not known
Profession TV Actress
Height (approx) in centimeters- 165 cm
in meters- 1.65 m
in Feet Inches- 5’ 5”
Weight (approx) in Kilograms- 56 kg
in Pounds- 123 lbs
Eye Color Black
Hair Color Black
Date of Birth 17 May 1990
Age (as in 2021) 30 years
Interests Traveling, Reading, Watching Movies
Nationality Indian
Birth Place Indore, Madhya Pradesh, India
Hometown Mumbai, Maharashtra, India
Languages Known English, Marathi, and Hindi
Debut TV: Phir Subha Hogi
Father’s Name Rakesh Joshi
Mother’s Name Arachana Shintre Joshi
Marital Status Not Known
Affair/boyfriend Not Known
टेलीविजन {Television}
वर्ष – टीवी शो – भूमिका
- 2011 – Crime Patrol – Gulki
- 2012–13 – Phir Subha Hogi – Sugni Singh
- 2014 – Nadaan Parindey Ghar Aaja – Meher Iqbal Atwal
- 2015 – Yeh Hai Mohabbatein – Neha Vanraj
- 2015–16 – Piya Rangrezz – Aaradhya
- 2016 – Bas Thode Se Anjane – Nisha Awasthi
- 2017–19 – Paramavatar Shri Krishna – Devki
- 2017 – Ek Shringaar-Swabhiman – Savri
- 2017–18 – Piyaa Albela – Naina Goel
- 2019 – Hum Saaf Saaf Hai – Archana
- 2020–Present – Maddam Sir S.H.O. – Haseena Mallik
वेब सीरीज {Web Series}
वर्ष – वेब सीरीज – भूमिका
- 2017 – Agnipankh – Sunita
- 2019 – Kaalchakra – !!!
- 2020–22 – Bhaukaal – Neha
- 2021 – Sabka Sai – Khajri
Faq
गुलकी जोशी की उम्र क्या है?
गुलकी जोशी 29 साल की हैं।
गुलकी जोशी का घर कहा है?
गुलकी जोशी का जन्म इंदौर में हुआ था और उन्होंने अपना बचपन दिल्ली और मुंबई में बिताया।
गुलकी जोशी की जन्मतिथि क्या है?
गुलकी जोशी का जन्म 17 मई 1990 को हुआ था।
मैडम सर की हसीना मलिक का वास्तविक नाम क्या है?
हसीना मलिक का असली नाम गुलकी जोशी है।
अन्य पोस्ट
Jinnie Jazz Biography, Age, Boyfriend, Height, Web Series, wiki