हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको गौरव तनेजा की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन यूट्यूब पर है इनकी यूट्यूब चैनल का नाम फ्लाइंग बीस्ट है जिस पर 78 लाख से भी अधिक स्क्राइबर्र है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट) का जीवन परिचय|Gaurav Taneja (Flying Beast) Biography in hindi
गौरव तनेजा का जन्म 9 जुलाई 1986 को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हुआ इनके पिता का नाम योगेंद्र कुमार तनेजा है जो कि यह एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी है इनकी माता का नाम भारती तनेजा है जानकी एक शिक्षक है । उनकी एक बहन भी है जिसका नाम स्वाति तनेजा है।
गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट) की शिक्षा (Gaurav Taneja Education )
गौरव ने अपने स्कूली की पढ़ाई जवाहर नरोदय विद्यालय, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश से प्राप्त से किया उसके बाद यह 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद यह आईआईटी या जेईई की पढ़ाई के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी थी ।
इन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यह सब पास कर ली और उन्हें भारत की सबसे पुराने भारत के सबसे पुराने संस्थान IIT खड़गपुर में पढ़ने के लिए जगह मिल गई। जहाँ से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक (2004 ) की डिग्री प्राप्त की।
गौरव तनेजा एक पायलट थे लेकिन इन्होंने यह नौकरी छोड़ दी है अब यह उन्होंने वकील बनने का फैसला किया जिसके लिए उन्होंने 17 अक्टूबर 2020 को वकील बनने के लिए कानून की पढ़ाई करने का फैसला किया और उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी।
गौरव तनेजा ने 235 अंतिम प्रवेश अंक हासिल किए और 85 वीं रैंक हासिल की और दिल्ली विश्वविद्यालय की एलएलबी-2021 की पहली प्रवेश सूची में जगह बनाई।
गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट) का करियर (Career )
गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट) का जीवन परिचय, शादी ,पत्नी ,बच्चे ,उम्र , संपत्ति |Gaurav Taneja (Flying Beast) Biography Marriage ,Childeren , Age ,Height ,Wife in hindi
पूरा नाम (Real Name) फ्लाइंग बीस्ट
असली नाम (Real Name ) गौरव तनेजा
निक नेम (Nick Name ) मोटे
जन्म तारीख (Date of Birth) 9 जुलाई 1986
जन्म स्थान (Birth place) कानपुर,उत्तर प्रदेश
उम्र (Age ) 36 साल (साल 2022 )
शिक्षा (Education ) सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक (2004
स्कूल (School ) जवाहर नवोदय विद्यालय, गाजीपुर,यूपी
कॉलेज (Collage ) IIT खड़कपुर
गृहनगर (Hometown) कानपुर,उत्तर प्रदेश
राशि (Zodiac Sign) कर्क
धर्म (Religion) हिन्दू धर्म
नागरिकता(Nationality) भारतीय
जाति (Cast ) जाट
लंबाई (Height) 5 फ़ीट 7 इंच
बालों का रंग (Hair Colour) काला
आंखो का रंग (Eye Color) काला
पेशा (Profession) YouTuber और पायलट
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) शादीशुदा
गर्लफ्रेंड (Girlfriend ) रितु तनेजा (पायलट)
शादी की तारीख (Marriage Date ) 5 फरवरी 2016
गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट) का परिवार (Gaurav Taneja Family )–
पिता का नाम (Father’s Name) योगेंद्र कुमार तनेजा
माता का नाम (Mother’s Name) भारती तनेजा
बहन (Sister ) स्वाति तनेजा
पत्नी (Wife ) रितु तनेजा (पायलट)
बच्चे (Children ) 2 बेटियाँ – राशि और पिहु
गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट) की शादी ,पत्नी (Gaurav Taneja Marriage ,Wife )
18 मई, 2018 को, इस जोड़े को एक बेटी, कायरा तनेजा (उपनाम रसभरी) का आशीर्वाद मिला।
गौरव तनेजा और रितु राठी 16 दिसंबर को सिंगापुर में बराक ओबामा से मिले,अक्टूबर 2021 में, इस जोड़े को दूसरी बेटी, पीहू का आशीर्वाद मिला।
दोस्तों अभी तो फिलहाल में एक यूट्यूब पर है इनकी यूट्यूब पर 3 चैनल है जिसमें पहला नाम फिट में समस्या लेती हुई है दूसरा फ्लाइंग बीस्ट है अब तीसरा है रसभरी के पापा जो कि एक ट्रेवल ओरिजिनल है।
गौरव ‘लोन’ली’ (2012), ‘सन ऑफ अबिश’ (2014), ‘बाय इनवाइट ओनली’ (2019), और ‘एक्सेस अलाउड’ (2020) जैसे कुछ ऑनलाइन शो में नजर आ चुके हैं।
गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट) का करियर
बॉडीबिल्डिंग (2013)
IBBF (इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) नेशनल प्रो एथलीट
DBBA (दिल्ली बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन) – समग्र चैंपियन – (2013)
पायलट अनुभव (9 वर्ष)
इंडिगो के पहले अधिकारी (2011-2014)
इंडिगो एयरलाइंस (2014-2019) और एयर एशिया (2019-2020) में कैप्टन
कानून की पढ़ाई (2020-21)