हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको डोनल बिष्ट की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन एक्ट्रेस है जो कि फिलहाल अभी बिग बॉस के 15 सीजन में नजर आ रही है जिसके कारण इनकी फ्रेंड फॉलिंग काफी बढ़ चुकी है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
डोनल बिष्ट का जीवन परिचय | Donal Bisht Biography in Hindi
डोनल बिष्ट का जन्म 27 अगस्त 1994 को अलवर राजस्थान में हुआ था। अभी साल 2021 में इनकी उम्र 27 वर्ष है। इनकी माता का नाम जसुमति बिष्ट है। इनका एक छोटा भाई भी है।
डोनल बिष्ट का करियर
डोनल बिष्ट को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर अपना करियर एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ चुना।
वैसे तो इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक न्यूज़ एंकर के तौर पर की उसके बाद यह कई सारी वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी है।
न्यूज़ एंकर के सफर में इन्हें सोनाली बेंद्रे का इंटरव्यू लेने का मौका मिलाया बड़ी-बड़ी हस्तियों की इंटरव्यू ले चुकी है तभी वही काम कर रहे उनके साथियों ने इन सलाह दी कि वह अपना करियर एक्टिंग की तरफ ले जाए।
इसके बाद से वह कई सारे टीवी सीरियल्स के लिए ऑडिशन देने लगी वैसे तो शुरुआत में इन्हें हर जगह से ना ही मिला। लेकिन अच्छी तरह एक्टिंग सीखने के बाद इन्हें कई सारे टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला।
इन्होंने अपने टीवी सीरियल करियर की शुरुआत साल 2015 में आई स्टार प्लस की टीवी सीरियल ”एयरलाइंस- हर उड़ान एक तूफ़ान में ” एक पत्रकार के रूप में इन्होंने अभिनय किया था।
उसके बाद इन्हें साल 2015 में लाइफ ओके का एक टीवी सीरियल ‘कलश- एक विश्वास’ मैं काम करने का मौका मिला है लेकिन यह सीरियल ज्यादा समय तक नहीं चला उसके बाद इन्हें साल 2017 में सोनी टीवी के एक सीरियल ‘एक दीवाना था’ मैं मुख्य भूमिका निभाई थी।
वैसे तो इन्हें पहचान कलर्स टीवी का एक शो ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’ जो कि साल 2018 में आया था इससे मिला इसके बाद यह स्टार प्लस के बेहद फेमस टीवी सीरियल ‘दिल तो हैप्पी जी’ में हैप्पी का किरदार निभाई थी। यह सीरियल लोगों को बेहद पसंद आ रहा था इसके बाद उनके चाहने वाले करोड़ों में है।
डोनल बिष्ट का वीडियो सॉन्ग
टीवी सीरियल में अपनी भूमिका निभाने के बाद यह कई सारे म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई। इनके म्यूजिक वीडियो में आज मिलियंस में view और लाइक्स है यह बेपता और तेरी पतली कमर जैसे वीडियो में नजर आ चुकी है।
डोनल बिष्ट वेब सीरीज
टीवी सीरियल सोंग्स वीडियो के बाद यह एम एक्स प्लेयर की वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी है वैसे तो अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो एमएक्स प्लेयर पर और फ्री में जाकर देख सकते हैं।
डोनल बिष्ट बिग बॉस
अभी हो बिग बॉस के 15 सीजन में नजर आ रही है जिसमें यह काफी सुर्खियां बटोर रही है अगर अब बिग बॉस देखना चाहते हैं तो आप ही से कलर्स टीवी पर जाकर देख सकते हैं
Donal Bisht (Actress) Height, Weight, Age, Affairs, Biography & More
वास्तविक नाम डोनल बिष्ट
निक नेम Donal
पेशा अभिनेत्री
जन्म तिथि 27 अगस्त 1994
आयु (२०२० में) २६ वर्ष
जन्म स्थान अलवर, राजस्थान
राष्ट्रीयता भारतीय
होम टाउन उत्तराखंड
परिवार माता : जसुमती बिष्टी
पिता : ज्ञात नहीं
बहन: उपलब्ध नहीं
भाई: १ छोटा भाई
डोनल बिष्ट परिवार
पति: उपलब्ध नहीं है
धर्म
पता मुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षा विवरण और अधिक
स्कूल का पता नहीं
कॉलेज ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता स्नातक
डेब्यू टेलीविज़न: चित्रहार (2015; एंकर के रूप में)
चित्रहारी
नामिनेशन गोल्ड अवार्ड्स (2018; सर्वश्रेष्ठ जोड़ी)
गोल्ड अवार्ड्स (2019; मोस्ट फिट एक्टर)
ऊंचाई ५’६″ फीट
वजन 52 किलो
चित्रा माप 32-28-34
आंखों का रंग काला
बालों का रंग काला
शौक नृत्य और पढ़ना
वैवाहिक स्थिति और अधिक
वैवाहिक अवस्था एकल
बॉय फ्रेंड्स प्रतीक शाह (निर्देशक; अफवाह)
विवाद अक्टूबर 2018 में, रूप – मर्द का नया स्वरूप की शूटिंग के दौरान डोनल और उनके सह-कलाकार शशांक व्यास के बीच बहस हुई थी। जिसके बाद दोनों ने आपस में बात करना बंद कर दिया।
वेतन (लगभग) उपलब्ध नहीं
नेट वर्थ उपलब्ध नहीं है
अन्य पोस्ट :-