हेलो दोस्तों मैं आपको दिशा परमार की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस है जोकि कई सारी टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं जिसके कारण इनकी फैन following काफी बढ़ चुकी है आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
दिशा परमार का जीवन परिचय |Disha Parmar Biography in Hindi
दिशा परमार का जन्म 11 नवंबर 1992 को दिल्ली में हुआ। अभी यह साल 2021 में 29 साल की है। इनके भाई का नाम गौरव परमार है। इनकी शादी हो चुकी है इन के हस्बैंड का नाम राहुल वैद्य है।
इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई स्कूल साधु वासवानी इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली से की वैसे तो इन्हें बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था।
जिसके लिए इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर अपना करियर में एक्टिंग की तरफ चुना और वह दिल्ली से मुंबई आई मुंबई आने के बाद इन्होंने एक्टिंग क्लास ज्वाइन किया यहां पर रहकर उन्होंने अच्छी तरह एक्टिंग सीख ली।
दिशा कुछ छोटे-मोटे एडवर्टाइजमेंट और टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन दिया करती थी तब इन्हें साल 2012 में “प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा” के लिए लीड रोल के रूप में चुना गया इसमें इन का किरदार पंखुड़ी का था।
जब यह सीरियल कर रही थी तब इनकी उम्र 17 वर्ष की थी इतनी कम ही उम्र में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी।
इस सीरियल को करने के बाद इन्हें काफी पहचान मिली इसके बाद इन्होंने और भी कई सारी टीवी सीरियल्स किए हैं वैसे तो यह बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है बिग बॉस में इन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी है जिसके कारण इनकी फैन फॉलोइंग और भी काफी बढ़ चुकी है।
वैसे तो यह टीवी सीरियल के अलावा कई सारी वीडियो सोंग्स में भी नजर आ चुकी है इन्हें टीवी सीरियल में एक्टिंग के लिए ज़ी टीवी के तरफ से काफी अवार्ड भी मिल चुका है अभी फिलहाल में यह बिग बॉस मैं नजर आ रही है जिसमें इनके साथ उसके हस्बैंड राहुल वैद्य भी है।
Disha Parmar (Actress) Height, Weight, Age, Affairs, Biography
वास्तविक नाम – दिशा परमार वैद्य
पेशा – अभिनेत्री और मॉडल
जन्म तिथि – 11 नवंबर 1992
आयु (2021 के अनुसार) – 29 वर्ष
जन्म स्थान – दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
होम टाउन – दिल्ली, भारत
मां : – उपलब्ध नहीं
पिता : – उपलब्ध नहीं
बहन: – उपलब्ध नहीं
भाई : – गौरव परमार
पति : – राहुल वैद्य (एम. 2021-वर्तमान)
धर्म – हिन्दू
पता – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षा विवरण और अधिक
स्कूल – साधु वासवानी इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली
कॉलेज – ज्ञात नहीं
शैक्षिक – योग्यता स्नातक
डेब्यू टेलीविजन: – प्यार का दर्द है (2012)
संगीत वीडियो: – याद तेरी (2019)
अवार्ड्स – इंडियन टेली अवार्ड्स (2013, 2014)
ज़ी रिश्ते अवार्ड्स (2017)
भौतिक आँकड़े और अधिक
ऊंचाई – 5′ 6″ फीट
वजन – 60 किलो
फिगर – 35-28-35
आंखों का रंग – काला
बालों का रंग – गहरा भूरा
शौक जिमिंग, किताबें पढ़ना और संगीत सुनना
वैवाहिक स्थिति और अधिक
वैवाहिक स्थिति: – विवाहित
बॉयफ्रेंड – राहुल वैद्य (गायक)
शादी की तारीख – 15 जुलाई 2021
विवाद कोई नहीं
वेतन (लगभग) – उपलब्ध नहीं
नेट वर्थ – उपलब्ध नहीं है।
अन्य पोस्ट :-
- श्रीनिधि शेट्टी का जीवन परिचय
- मालविका शर्मा का जीवन परिचय
- प्रियंका पंडित का जीवन परिचय
- देवोलीना भट्टाचार्जी का जीवन परिचय