हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको दिलीप जोशी जेठालाल की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं। दोस्तों यह एक टेलीविजन एक्टर है। जो कि कई सारी टीवी सीरियल्स और मूवीस में काम कर चुके हैं।
वैसे तो यह अभी फिलहाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं जिनके कारण इनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
दिलीप जोशी का जीवन परिचय
दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 को गोसा गांव पोरबंदर गुजरात में हुआ। अभी यह साल 2021 में 54 साल के हैं। इनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। इनके दो बच्चे हैं। एक बेटी और एक बेटा। बेटी का नाम नियती जोशी है। और पुत्र का नाम ऋत्विक जोशी है। अभी यह फिलहाल मुंबई महाराष्ट्र में रह रहे हैं।
इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई गुजरात में ही रह कर की। फिर यह कॉलेज की पढ़ाई नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई में किया।
वैसे तो इन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था जिसके लिए वह स्कूल में जब भी नाटक होता था इसमें यह भाग जरूर लेते थे। और सभी दर्शकों को काफी हंसाते थे ।
इन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने जब अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म की तो मुंबई में ही रहकर इन्होंने एक्टिंग क्लास ज्वाइन किया और वहां पर कुछ समय के लिए एक्टिंग सिखा।
अब यह अपना करियर एक्टिंग की तरफ बनाना चाहते थे वह अब काम ढूंढने लगे वैसे तो इन्होंने अभी तक में तारक मेहता उल्टा चश्मा के अलावा और भी ढेर सारे सीरियल किए हैं । इसके अलावा यह मूवी में भी, साइड रोल में नजर आ चुके हैं।
वैसे तो यह साल 1989 मैं फिल्म मैंने प्यार किया जिसके लीड एक्टर सलमान खान थे। उसमें रामू का किरदार निभा चुके हैं। जिनमें इन का किरदार काफी छोटा ही था पर गजब का था।
वैसे तो उस समय इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही की थी। और आज अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की वजह से इतने बड़े मुकाम पर पहुंच गए हैं।
कि सलमान खान की अब कोई भी मूवी रिलीज होती है। तो वह अपने मूवी का प्रमोशन करने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में आते हैं। जिसके मुख्य कलाकार है दिलीप जोशी।
वैसे तो यह और भी कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं जैसे कि कभी ये कभी वो , क्या बात है । इसके अलावा और भी कई सारे सिरियल में नजर आ चुके है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
आप इसे वहां पर जाकर देख सकते हैं इसके अलावा इन्होंने कई सारी फिल्मों में भी काम किया है जैसे कि मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, यश।
वैसे तो अभी यह फिलहाल में सोनी सब टीवी के बहुत ही फेमस चर्चित सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा मैं जेठालाल चंपकलाल का किरदार निभा रहे हैं।
जो कि इनका रोल काफी गजब का है इसमें जेठालाल हर रोज एक नई मुसीबत से जूझता रहता है और वह अपनी समस्याओं का सामना करता है यह कॉमेडी सीरियल है।
वैसे तो इन्हें कॉमेडी का किंग भी कहा जाता है क्योंकि यह सीरियल को चलते लगभग 13 साल से भी अधिक हो चुका है।
अभी तक शायद ही ऐसा कोई सीरियल होकर जो कि इतने लंबे समय तक चला है इसमें दिलीप जोशी शुरुआत से ही अपनी भूमिका निभा रहे हैं वैसे तो इसमें और भी बहुत से कलाकारों ने काम किया है पर इनका किरदार गजब का है।
इन्हें एक्टिंग के लिए इन्हें कई बार बेस्ट कॉमेडियन का पुरस्कार भी मिला है वैसे तो इनकी असली पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में काम करने के बाद ही मिली।
इसके पहले वह काफी सारी टीवी सीरियल्स में नजर आए लेकिन इनके करियर की सबसे बड़ी गाड़ी यहां से बदली।
वैसे तो इन्हें काफी सारे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिसके लिस्ट नीचे दी गई है अब इसे वहां पर जाकर देख सकते हैं।
दिलीप जोशी (अभिनेता) ऊंचाई, वजन, आयु, मामले, जीवनी
असली नाम – दिलीप जोशी
उपनाम – दिलीप
व्यवसाय – अभिनेता
जन्म तिथि – 26 मई 1968
आयु (2021 के अनुसार) – 54 वर्ष
जन्म स्थान – गोसा गांव, पोरबंदर, गुजरात, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
होम टाउन – पोरबंदर, गुजरात, भारत
मां : – उपलब्ध नहीं
पिता :- उपलब्ध नहीं
बहन:- उपलब्ध नहीं
भाई :- उपलब्ध नहीं है
पत्नी :- जयमाला जोशी (एम. 1987-वर्तमान)
बेटी :- नियति जोशी
पुत्र:- ऋत्विक जोशी
धर्म – हिन्दू
पता – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षा विवरण
स्कूल – पता नहीं
कॉलेज – नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
शैक्षिक योग्यता – स्नातक
डेब्यू टेलीविजन:- कभी ये कभी वो (1995)
फिल्म: मैंने प्यार किया (1989)
भौतिक आँकड़े
ऊंचाई – 5′ 5″ फीट
वजन – 80 किलो
बॉडी शेप चेस्ट: – 42 इंच
कमर:- 36 इंच
बाइसेप्स: – 15 इंच
आंखों का रंग – भूरा
बालों का रंग – काला
शौक – यात्रा
वैवाहिक स्थिति
वैवाहिक स्थिति:- विवाहित
गर्लफ्रेंड – जयमाला जोशी
विवाद – कोई नहीं
वेतन (लगभग) – उपलब्ध नहीं
नेट वर्थ – उपलब्ध नहीं है
दिलीप जोशी पुरस्कार
पुरस्कार • कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए 9वां इंडियन टेली अवार्ड्स (2009)
• सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए तीसरा बोरोप्लस गोल्ड पुरस्कार (2010)
• सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता के लिए 10वां इंडियन टेली अवार्ड्स (2010)
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए लायंस गोल्ड अवार्ड्स (2010)
• सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए चौथा बोरोप्लस गोल्ड पुरस्कार (2011)
• सबसे मनोरंजक अभिनेता के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स (2011)
• नाटक श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए अप्सरा पुरस्कार (2011)
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए लायंस गोल्ड अवार्ड्स (2011)
• हास्य भूमिका में सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता के लिए 11वां इंडियन टेली अवार्ड्स (2012)
• सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए 5वां बोरोप्लस गोल्ड पुरस्कार (2012)
• भारत के सर्वश्रेष्ठ टीवी अभिनेता के लिए पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स (2012)
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए 12वां भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार (2012)
• हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए 12वां इंडियन टेली अवार्ड्स (2013)
• हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ज़ी गोल्ड अवार्ड्स (2014)
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए 14वां भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार (2014)
• हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ज़ी गोल्ड अवार्ड्स (2016)
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए लायंस गोल्ड अवार्ड्स (2017)
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ज़ी गोल्ड अवार्ड्स – कॉमेडी (2018)
• कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए 15वां इंडियन टेली अवार्ड्स (2019)
दिलीप जोशी सीरियल लिस्ट
जल्द उपडते किया जाएगा।
अन्य पोस्ट :-
राज उनादकट ( टप्पू ) का जीवन परिचय