हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको देवोलीना भट्टाचार्जी की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन टीवी एक्ट्रेस है जोकि कई सारी टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं जिसके कारण इनकी फैन फॉलोइंग आज करोड़ों में है।
फिलहाल यह भी अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है जिनके कारण इनके रियल्स वह फोटो काफी वायरल होते हैं फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हें से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
देवोलीना भट्टाचार्जी का जीवन परिचय
देवोलीना का जन्म 22 अगस्त 1990 को शिवसागर असम में हुआ इनकी माता का नाम अनीमा भट्टाचार्जी है। इनका एक छोटा भाई भी है जिनका नाम अंदीप भट्टाचार्जी है। इनके पिता की मृत्यु हो चुकी है। यह अभी फिलहाल अपनी मां और अपने भाई के साथ मुंबई महाराष्ट्र में रह रही है।
देवोलीना भट्टाचार्जी शिक्षा
इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई गोधुला ब्राउन मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल, शिवसागरी से की उसके बाद यह कॉलेज की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गई। इन्होंने अपने कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली से की।
देवोलीना भट्टाचार्जी का करियर
वैसे तो इन्हें बचपन से ही एक्टिंग व डांसिंग का काफी शौक था जिसके लिए इनने बचपन से ही भरतनाट्यम सीखना चालू कर दिया था।
यह कुछ सालों बाद एक बेहतरीन भरतनाट्यम कर लेती थी यह अपने हुनर को आगे बढ़ाने के लिए इन्होंने डांस इंडिया डांस के दूसरे सीजन में भी भाग लिया था पर यह सीजन में उतनी आगे नहीं जा सकी थी पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की थी।
डांस इंडिया डांस में आने से पहले यह एक ज्वेलरी शॉप में काम करती थी पर इन्हें यह काम ज्यादा पसंद नहीं था इन्होंने अपना करियर डांसिंग एक्टिंग की तरफ बनाना था जिसके लिए इन्होंने डांस इंडिया डांस में ऑडिशन दिया था।
वैसे तो इस शो को करने के बाद यह , टीवी सीरियल जो कि साल 2011 में एनडीटीवी इमेजिन पर आता था इस सीरियल का नाम था सांवरे सबके सपने प्रीतो में बानी का किरदार निभाया था।
इसके बाद इन्हें तुरंत साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार करने का मौका मिला वैसे तो इससे पहले इसमें किरदार जिया मानेक निभा रही थी पर इन को रिप्लेस कर उनका किरदार देवोलीना ने निभाया था यह सीरियल स्टार प्लस का उस जमाने का काफी फेमस सीरियल था।
जिसकी टीआरपी हमेशा टॉप फाइव में आती ही रहती थी जिसके कारण देवोलीना की फैन फॉलोइंग भी काफी हद तक बढ़ चुकी है वैसे तो इस सीरियल को जब से लॉकडउन लगा था इस स्टार प्लस पर फिर प्रसारित किया गया था जिसके बाद इनकी फैन फॉलोइंग और भी काफी बढ़ चुकी है।
इस सीरियल को करने के बाद यह कुंडली भाग्य, लाल इश्क जैसे सीरियल में नजर आ चुकी है यह साल 2019 में बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है जिसमें उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
अभी यह अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है जिनमें इनक हॉट अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है इसमें यह एक बार बिकिनी फोटोशूट अपलोड की थी जिसके बाद इनका फोटो काफी वायरल हुआ था।
इनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में आज 2.4 मिलियन से भी अधिक फॉलो वर्ष है वैसे तो यह है इसमें काफी एक्टिव रहती है और हर रोज नए नए फोटो अपलोड करती है।
देवोलीना भट्टाचार्जी (अभिनेत्री) ऊंचाई, वजन, आयु, जीवनी
शिक्षा विवरण
भौतिक आँकड़े
वैवाहिक स्थिति
देवोलीना पुरस्कार लिस्ट
पुरस्कार – हिंदी रत्न 2018 पुरस्कार
स्टार परिवार पुरस्कार – (पसंदीदा बहू; 2017)
ज़ी गोल्ड अवार्ड्स (भारतीय टेलीविजन पर लोकप्रिय बहू; २०१६)
स्टार परिवार पुरस्कार (पसंदीदा पाटनी और पसंदीदा बहू; 2015)
बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स (सबसे मनोरंजक टेलीविजन अभिनेता – महिला; 2015)
इंडियन टेली अवार्ड्स (एक प्रमुख भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री; 2015)
स्टार परिवार पुरस्कार (पसंदीदा बहू; 2014)
आईटीए अवार्ड (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – लोकप्रिय; 2013)
अन्य पोस्ट :-
दिलीप जोशी (जेठालाल) का जीवन परिचय