हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको अक्षर पटेल की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन क्रिकेटर है जो कि अभी फिलहाल में ही आईपीएल मैच में इन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है फिलहाल आज की इस पोस्ट में आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हूं।
अक्षर पटेल का जीवन परिचय | Axar Patel Biography in Hindi
अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को आणंद, गुजरात में हुआ। इनके पिता का नाम राजेश पटेल है। व इनकी माता का नाम प्रीति बेन पटेल है। इनका एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम संशिप पटेल है। इसके अलावा इनकी एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम शिवांगी पटेल है।
वैसे तो इन्होंने स्कूल की पढ़ाई गुजरात में रहकर ही की उसके बाद यह विश्वविद्यालय धर्मसिंह देसाई विश्वविद्यालय, नडियाद, गुजरात इंजीनियरिंग ड्रॉपआउट है।
इन्हें बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था जिसके लिए यह बचपन से ही क्रिकेट सीखने लगे फिर यह पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलते थे ऐसा करते-करते यह इंजीनियरिंग ड्रॉपआउट है ।
अक्षर पटेल क्रिकेट इंटरनेशनल डेव्यू
यह काफी पहले से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं लेकिन इन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंटरनेशनल तौर पर 15 जून 2014 से बांग्लादेश के खिलाफ कि। यह में ढाका में हुआ था।
उसके बाद यह कई सारे टेस्ट मैच खेलते रहे उसके बाद 17 जुलाई 2015 को टी-20 मैच में इन्हें खेलने का मौका मिला यह हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेले थे।
अक्षर पटेल का शुरुआती दौर
यह बचपन से ही काफी पतले दुबले थे जिसकी चिंता इनके पिताजी को थी यह कैसे टीम इंडिया में सिलेक्ट होंगे । इनके पिताजी को काफी चिंता थी जिसके लिए यह अक्षर को जिम ज्वाइन करवाया और इन्होंने अपना वजन बढ़ाया वैसे तो इनकी काबिलियत के दम पर यह इंडिया टीम में शामिल हो गए हैं।
Axar Patel Height, Weight, Age, Wiki, Biography, Salary, Girlfriend, Family, networth
वास्तविक नाम – अक्षर राजेशभाई पटेल
उपनाम – अक्कु
व्यवसाय – भारतीय क्रिकेटर (गेंदबाज)
जन्म तिथि – 20 जनवरी 1994
आयु – 23 वर्ष
जन्मस्थान – आणंद, गुजरात, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
स्टार साइन / राशि कुंभ राशि
जाति – हिंदू
गृहनगर – नडियाद, गुजरात, भारत
क्रिकेट इंटरनेशनल डेब्यू वनडे- 15 जून 2014 बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में
टेस्ट- एन / ए
टी20 – 17 जुलाई 2015 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ.
ऊंचाई, वजन और शारीरिक माप
सेंटीमीटर में ऊँचाई – 183 सेमी
मीटर में ऊँचाई – 1.83 वर्ग मीटर
इंच में ऊँचाई – 6′ 0″
किलोग्राम में वजन – 70 किग्रा
पाउंड में वजन – १५४ एलबीएस
शारीरिक माप – 40-32-14 इंच
छाती का आकार – 40 इंच
कमर का आकार – 32 इंच
बाइसेप्स साइज – 14 इंच
जूते का आकार- 10 इंच
आंखों का रंग गहरा – भूरा
बालों का रंग – काला
परिवार और रिश्तेदार
पिता – राजेश पटेल
माता – प्रीतिबेन पटेल
भाई – संशिप पटेल (बड़े)
बहन – शिवांगी पटेल (बड़ी)
मामले, गर्लफ्रेंड और वैवाहिक स्थिति
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
गर्लफ्रेंड – का पता नहीं
पत्नी – n/a
बेटा – एन /a
बेटी – एन / ए
शिक्षा और स्कूल, कॉलेज
शैक्षिक योग्यता – इंजीनियरिंग ड्रॉपआउट
स्कूल – उपलब्ध नहीं
कॉलेज/विश्वविद्यालय धर्मसिंह देसाई विश्वविद्यालय, नडियाद, गुजरात
पसंदीदा चीजें और पसंद और नापसंद
पसंदीदा अभिनेता – रणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्री – दीपिका पादुकोण
पसंदीदा क्रिकेटर बल्लेबाज -: युवराज सिंह
गेंदबाज:- हरभजन सिंह
पसंदीदा गायक – यो यो हनी सिंह
पसंदीदा मूवी उपलब्ध – नहीं है
शौक – तैराकी
मनी फैक्टर
नेट वर्थ उपलब्ध नहीं है
वेतन अनुचर शुल्क: 50 लाख (INR)
परीक्षा शुल्क: 15 लाख (INR)
एकदिवसीय शुल्क: 6 लाख (INR)
टी20 शुल्क: 3 लाख (INR)
अन्य पोस्ट :-