हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको आशी सिंह की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस है जो कि कम ही उम्र में यह कई सारी टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी है जिसके कारण इनके चाहने वाले आज करोड़ों में है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हु।
आशी सिंह का जीवन परिचय | Ashi Singh Biography in Hindi
आशी सिंह का जन्म 12 अगस्त 1997 को आगरा उत्तर प्रदेश में हुआ था। अभी यह साल 2021 में 24 साल की है। इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई आगरा में ही कि। उसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई किशोर संघवी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से की।
मुंबई आने के बाद यह कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद उन्होंने अपना करियर एक्टिंग की तरफ चुना जिसके लिए उन्होंने एक्टिंग क्लासेस ज्वाइन किया फिर वह एक्टिंग सीखी । फिर वह काम की तलाश के लिए अलग-अलग जगहों में ऑडिशन देती रही।
आखिरकार उन्हें एक सीरियल मिला जिसका नाम था सीक्रेट डायरीज़: द हिडन चैप्टर जो कि साल 2015 में आया करता था इन्होंने अपने करियर की शुरुआत इसी सीरियल से की।
इसके बाद यह और भी कई सारी टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी है । जिसमें उनका किरदार लोगों को बखूबी पसंद आया है।
उसके बाद यहां साल 2017 में एक और टीवी सीरियल जिसका नाम था “यह बात उन दिनों की है” उसमें नजर आई वैसे तो यह सीरियल 2019 तक चला।
उसके बाद यह 2019 में “अलादीन नाम तो सुना होगा” में नजर आई जिसमें इस का किरदार शहजादी यास्मिन का था वैसे तो शहजादी यास्मिन का किरदार इससे पहले अवनीत कौर निभा रही थी।
अलादीन सीरियल सोनी टीवी का काफी फेमस सीरियल है जिसके कारण इनके फैन फॉलोअर्स और भी काफी बढ़ चुके थे अभी फिलहाल में ही “मीत सीरियल ” में नजर आ चुकी है जो कि ज़ी टीवी पर आ रहा है।
वैसे तो यह कम उम्र में ही काफी सारी टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी है इसके अलावा यह एक मूवी जिसका नाम है कैदी बंद उसमें भी नजर आ चुकी है।
आशी सिंह (अभिनेत्री) ऊंचाई, वजन, आयु, मामले, जीवनी
वास्तविक नाम – आशी सिंह
निक नेम – आशिया
पेशा – अभिनेत्री
जन्म तिथि – 12 अगस्त 1997
आयु (2021 के अनुसार) – 24 वर्ष
जन्म स्थान – आगरा, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीयता – भारतीय
होम टाउन – आगरा, उत्तर प्रदेश
पिता :- ज्ञात नहीं
माता :- ज्ञात नहीं
बहन:- स्वीटी सिंह
भाई:- उपलब्ध नहीं है
पति:- उपलब्ध नहीं है
धर्म
पता – मुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षा विवरण
स्कूल – पता नहीं
कॉलेज – किशोर संघवी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
शैक्षिक योग्यता – स्नातक
डेब्यू टेलीविज़न:- सीक्रेट डायरीज़: द हिडन चैप्टर (2015)
सीक्रेट डायरीज़:- द हिडन चैप्टर (2015)
फिल्म:- कैदी बैंड (2017)
पुरस्कार – भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार (2019; सर्वश्रेष्ठ जोड़ी पुरस्कार)
कलाकर पुरस्कार – (2019; सर्वश्रेष्ठ पहली महिला)
बिज़एशिया की टीवी पर्सनैलिटी (२०२०; उपविजेता)
भौतिक आँकड़े
ऊंचाई – 5′ 5″ फीट
वजन – 54 किलो
फिगर – 34-26-34
आंखों का रंग – गहरा भूरा
बालों का रंग – गहरा भूरा
शौक – फोटोग्राफी, खरीदारी और नृत्य
वैवाहिक स्थिति
वैवाहिक – नही है
बॉय फ्रेंड – उपलब्ध नहीं है
विवाद – कोई नहीं
वेतन (लगभग) – उपलब्ध नहीं
नेट वर्थ – उपलब्ध नहीं है।
अन्य पोस्ट :-