हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको Arunita Kanjilal बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं इन्होंने इंडियन आईडल की 12वीं सीजन में पार्टिसिपेट किया है इससे पहले यह zee बांग्ला टीवी शो सारेगामापा लिटिल चेम 2013 की विनर भी रह चुकी है।
अरूणिता कांजीलाल का जीवन परिचय | Arunita kanjilal Biography in Hindi
Arunita Kanjilal का जन्म कोलकाता वेस्ट बंगाल में हुआ। इनके माता-पिता की जानकारी जल्दी अपडेट की जाएगी अभी अभी हाल कोलकाता वेस्ट बंगाल में ही रह रही है अभी यह सुपरस्टार सिंगर के सीजन 2 में कैप्टन बनी है।
अरुणिता कांजीलाल की शिक्षा
उन्होंने कोलकाता से ही अपनी स्कूल की पढ़ाई की और स्कूल के साथ साथ में म्यूजिक भी सीखने लगी आप अगर इंडियन आईडल देखते होंगे तो इनकी आवाज कितना बेहतरीन रहती है यह तो आप जानते ही होंगें ।
अरूणिता कांजीलाल का करियर
रुणीजा का बचपन से ही सिंगिंग का काफी शौक था जिसके लिए यह स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ सिंगिंग क्लास भी ज्वाइन किया थी जिससे यह अपनी आवाज को और भी नहीं कर सके यह इंडियन आईडल में आने से पहले सारेगामापा लिटिल चैंप्स में इन्होंने भाग लिया था यहां पर यह रन अब रह चुकी थी।
इसके बाद इन्होंने इंडियन आईडल की 12वीं सीजन में भाग लिया है जिसमें अभिनेता की आवाज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है वैसे तो यह है इसी जन्म में पवनदीप राजन को कड़ी टक्कर दे रही है इन दोनों की आवाज दर्शकों को काफी पसंद आती है।
वैसे तो यह इंडियन आईडल का बार-बार सीजन नहीं जीत सकी लेकिन इन्हें इंडियन आईडल से अच्छी खासी पहचान मिल चुकी है जिसके कारण अब इन्हें सुपर स्टार सिंगर के सीजन टू में यह कैप्टन के रूप में नजर आ रही है।
फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इनकी पूरी बायोडाटा एज सभी के बारे में बताने वाला हूं
Arunita Kanjilal (Indian Idol) Height, Weight, Age, Affairs, Biography & More
Real Name – Arunita Kanjilal
Nickname – Aru
Profession – Singer
Date of Birth – 2003
Age – 17 Years
Birth Place – Kolkata, West Bengal
Nationality – Indian
Home Town – Bangaon, West Bengal, India
Mother : Not Available
Father : Not Available
Sister : Not Available
Brother : Not Available
Husband : Not Available
Religion – Hinduism
Address – Mumbai, Maharashtra
Education Details and More
School – St. Xavier’s School, Kolkata
Educational Qualification – Pursuing Schooling
Debut Television – Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs (2013; Zee Bangla)
Awards – Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs (2013)
Physical Stats and More
Height – 5′ 2″ Feet
Weight – 47 Kg
Eye Colour – Black
Hair Colour – Black
Hobbies – Singing, Listening Music
Marital Status and More
Marital Status – Single
Boyfriends – Not Available
Controversies – None
Salary (approx) – Not Available
Net Worth – Not Available
इन्हें बचपन से ही गाने का बहुत शौक था जिसके लिए वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने गाने की प्रैक्टिस भी किया करती थी उन्होंने बताया है कि उनकी मां उनकी पहली गुरु है फिर 2013 में बांग्ला चैनल पर प्रसारित हो सारेगामापा में भाग लिया और वह उनकी यह विजेता भी रही।
फिर कुछ सालों बाद इन्होंने 2020 इंडियन आइडल शो में भाग लिया जिसमें इन्होंने ऑडिशन में ही सभी जजों को इंप्रेस कर दिया जिसके बाद इनकी हर परफॉर्मंस एक से बढ़कर एक रही.
अरुणिता कांजीलाल का जन्म कब हुआ था?
– उनका जन्म साल 18 जनवरी 2003 में हुआ था।
Q. अरुणिता कांजीलाल की उम्र कितनी है?
– 2021 तक उनकी उम्र 18 साल है।
Q. अरुणिता कांजीलाल के पिता का क्या नाम है?
– अवनि भूषण कांजीलाल
Photos
Other Post :-
Mohammad Danish (Indian Idol) Height, Weight, Age, Affairs, Biography in Hindi