हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको अंशा सैयद की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस है जो कि सीआईडी जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं जिसके कारण इनकी फैंस following काफी बढ़ चुकी है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
अंशा सैयद का जीवन परिचय | Ansha Sayed Biography in Hindi
अंशा सैयद का जन्म 16 जुलाई 1986 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था अभी यह साल 2021 में 33 साल की है इनकी माता-पिता की जानकारी जल्दी अपडेट की जाएगी। यह अभी फिलहाल में सीआईडी में पूर्वी का किरदार निभा रही है इनका किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
अंशा सैयद की शिक्षा ( Education )
इन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई के एक स्कूल में ही की इसके बाद यह अपने कॉलेज की पढ़ाई भी मुंबई के एक कॉलेज में ही की जहां उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की उसके बाद ही यह एक्टिंग क्लासेस जॉइन किया।
अंशा सैयद का करियर ( Career )
अंशा मुंबई महाराष्ट्र में रहने के कारण इन्हें बचपन से ही फिल्मी सितारों को देखा करती थी जिसके कारण इनका बचपन से ही सपना था कि यह भी बड़ी होकर एक एक्ट्रेस बनना चाहेगी जिसके लिए उन्होंने जैसे ही अपनी इस कॉलेज की पढ़ाई खत्म कि अपना करियर एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ चुना जिसके लिए यह मुंबई में ही रहकर एक्टिंग क्लास ज्वाइन किया।
काफी समय एक्टिंग सीखने के बाद यह टीवी सीरियल्स के लिए ऑडिशन देने लगी तो उसके बाद उन्होंने साल 2005 में अपने करियर की शुरुआत आहट सीरियल से की थी।
उसके बाद यह सोनी टीवी का सबसे बेहद फेमस सीरियल सीआईडी में इन्हें काम करने का मौका मिला जिसमें उनका किरदार पूर्वी का था यह किरदार लोगों को बेहद पसंद आया जिसमें उन्होंने एक सीआईडी ऑफिसर का किरदार निभाया था।
यह सीआईडी सीरियल में काम करने की चलती है तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में भी नजर आ चुकी है दरअसल एक बार जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा और सीआईडी दोनों सीरियल को एक में जोड़ा गया था तब यह सीरियल में नजर आई थी।
Ansha Sayed (Actress) Height, Weight, Age, Affairs, Biography & More
शिक्षा विवरण
भौतिक आँकड़े
वैवाहिक स्थिति
Social Media & Websites
Wikipedia : Ansha Sayed
IMDB : Ansha Sayed
Facebook : Ansha Sayed
Twitter : Ansha Sayed
Instagram : Ansha Sayed
Official Website : Ansha Sayed
Faq
Ansha Sayed का पहला डेब्यू?
उसका पहिला शो आहट 2 था।
ansha sayed age
इनकी उम्र 33 वर्ष है ।
अन्य पोस्ट :-
- मोनालिसा का जीवन परिचय
- निक्की तम्बोली का जीवन परिचय
- हिना खान का जीवन परिचय
- नोरा फतेही का जीवन परिचय
- मुस्कान शर्मा का जीवन परिचय
- मीशा अय्यर का जीवन परिचय