हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको अंजलि चौहान की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक टिक टॉक स्टार है इनके tik tok अकाउंट पर लाखों में फॉलोअर्स है।
जिसमें यह हर रोज एक नई वीडियो अपलोड करती है अपलोड करते हैं यह काफी वायरल हो जाती है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मां को इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
अंजलि चौहान का जीवन परिचय | Anjali Chauhan Biography in Hindi
अंजलि चौहान का जन्म 26 फरवरी 2001 को निचलौल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश में हुआ। यह बचपन से ही एक्टिंग डांसिंग का काफी शौक था। यह जब स्कूल में पढ़ा करती थी तभी स्कूल में जब भी डांस और नाटक होता था यह जरूर भाग लेती थी और इनके अभिनय लोगों को बेहद पसंद आते थे।
कुछ समय बाद इन्हीं tik tok के बारे में पता चला। जिसमें लोग लिप्सिंग वीडियो और डांस करके अच्छा फेमस हो रहे थे इन्होंने अपना अकाउंट टिक टॉक में बनाया और बहुत ही कम समय में यह ढेरो लाइक और कमेंट आना शुरू हो गए।
वैसे तो जब भारत में टिक टॉक ban नहीं हुआ था तब इनके टिक टॉक 1.5 मिलियन से भी अधिक followers थे इनके वीडियो काफी वायरल होते थे।
टिक टॉक में काफी लोगों को फेमस कर दिया है या एक छोटे से गांव में रहती है टिक टॉक के कारण इन्ही काफी फेमस कर दिया है । और अब बड़े-बड़े ब्रांड भी अपने प्रमोशन के लिए इन्हें कांटेक्ट किया करते हैं।
वैसे तो अब टिक टॉक अब ban हो चुका है तो यह अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती है इनके इंस्टाग्राम रेल्स भी काफी वायरल होते हैं।
अंजलि चौहान का करियर
अंजलि चौहान जब अपने टिक टॉक मैं वीडियो बनाने की शुरुआत कर रही थी तभी ने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था तब यह स्कूल में पढ़ती थी और उनके पास अच्छा मोबाइल भी नहीं था।
पहले यह कुछ वीडियो ही अपलोड करती थी लेकिन इनके वीडियो पर ज्यादा लाइक और कमेंट नहीं आते थे लेकिन इन्होंने हार नहीं माना और यह वीडियो कंटिन्यू डालना चालू कर दी।
उसके बाद कुछ समय बाद इनका एक वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद इनके काफी फॉलोअर्स बढ़ गए।
वैसे तो गांव में रहने के कारण इनकी घरवाली यह सभी चीजें पसंद नहीं करते थे लेकिन जब इनके अच्छे खासिर फॉलोवड्स आये और इन्हें प्रमोशन के द्वारा पैसे भी मिलने चालू हो गए तो इनके घर वालों ने उनकी काफी मदद की और इन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Anjali Chauhan Lifestyle, Age, Income, Boyfriend & More