हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको अंगना राय की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन एक्ट्रेस है जो कि साउथ की कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी है जिसके कारण इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है।
इन की एक फिल्म जिसका नाम श्रीमंथुडु है जिसमें इसके अलावा महेश बाबू भी नजर आए थे यह साल 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी जिसके कारण इनकी चाहने वाले और भी काफी बढ़ चुकी हैं फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
अंगना राय का जीवन परिचय | Angana Roy Biography in Hindi
अंगना राय का जन्म 10 अक्टूबर 1984 को पश्चिम बंगाल में हुआ अभी यह फिलहाल कोलकाता पश्चिम बंगाल में ही रह रही है इनकी उम्र साल 2022 में 38 वर्ष है इनकी एक बहन भी है जिसका नाम दिव्या राय है इनके भाई का नाम शुभेंदु कुमार है इनकी शादी हो चुकी है इनके पति का नाम अर्जुन कुमार है।
अंगना रॉय की शिक्षा
इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई कैथेड्रल हाई स्कूल, इंडियानापोलिस, यूएसए से किया उसके बाद इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए किया।
अंगना रॉय का करियर
अंगना को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके चलते उन्होंने जैसे ही अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म की उसके बाद उन्होंने अपना करियर एक्टिंग की तरफ चुना और वह एक्टिंग सीखने लगी।
काफी समय बाद पूरी तरह एक्टिंग सीखने के बाद यह साउथ की कई सारी फिल्मों के लिए ऑडिशन देने लगी तब इन्हें साल 2013 में तमिल फिल्म रागलाईपुरम मैं काम करने का मौका मिल गया।
उसके बाद यह साल 2015 में श्रीमंथुडु मैं काम करने का मौका मिल गया था यह एक तेलुगु फिल्म थी इस फिल्म में इसके अलावा महेश बाबू थे यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
इसके बाद यह इसी साल 2015 में एक मलयालम फिल्म पीक 43 में काम करने का मौका मिला गया था यह फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
फिल्मों में काम करने के बाद ही कई सारी टीवी सीरियल्स में भी काम करने का मौका मिला था यह साल 2018 में चंद्रकुमारी सीरियल में नजर आ चुकी है। अब यहां आने वाले समय में और भी काफी सारी फिल्मों में और टीवी सीरियल्स में नजर आने वाली है।
Angana Roy (Actress) Height, Weight, Age, Affairs, Biography & More
असली नाम – अंगना रॉय
उपनाम – अंगना
पेशा – अभिनेत्री और मॉडल
जन्म तिथि – 10 अक्टूबर 1984
आयु (2022 तक) – 38वर्ष
जन्म स्थान – कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
होम टाउन – कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
माता – ज्ञात नहीं
पिता :- ज्ञात नहीं
बहन:- दिव्या रॉय
भाई – शुभेंदु कुमार
पति : – अर्जुन कुमार
पता – बंगलौर, कर्नाटक, भारत
शिक्षा विवरण और अधिक
स्कूल – कैथेड्रल हाई स्कूल, इंडियानापोलिस, यूएसए
कॉलेज – सेंट जोसेफ कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता- एमबीए (व्यवसाय प्रशासन में परास्नातक)
डेब्यू तमिल फिल्म:- रागलाईपुरम (2013)
तेलुगु फिल्म:- श्रीमंथुडु (2015)
मलयालम फिल्म: – पिकेट 43 (2015)
टेलीविजन :- चंद्रकुमारी (2018)
पुरस्कार उपलब्ध नहीं
भौतिक आँकड़े और अधिक
ऊँचाई- 5′ 7” फीट
वजन- 59 किग्रा
चित्रा मापन- 35-28-36
आंखों का रंग – गहरा भूरा
बालों का रंग- गहरा भूरा
शौक यात्रा और खरीदारी
वैवाहिक स्थिति और अधिक
वैवाहिक स्थिति:- विवाहित
बॉयफ्रेंड- अर्जुन कुमार
विवाद- कोई नहीं
वेतन (लगभग) उपलब्ध नहीं
नेट वर्थ – उपलब्ध नहीं है
अंगना रॉय के बारे में कुछ तथ्य
अंगना रॉय का जन्म और पालन-पोषण कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था।
उसने कई ब्रांडों का समर्थन किया और कई फैशन कार्यक्रमों में रैंप वॉक किया।
2015 में, उन्होंने मेजर रवि द्वारा निर्देशित पिकेट 43 के साथ अपना मलयालम डेब्यू किया।
उन्होंने 2015 में श्रीमंथुडु के साथ तेलुगु उद्योग में सुपरस्टार महेश बाबू के साथ तेलुगु उद्योग की बड़ी हिट फिल्मों में से एक के साथ अपनी शुरुआत की।
उन्होंने कलर्स तमिल टेलीविजन शो थारी में श्रीनिथी और सबरी प्रशांत के साथ महिला प्रधान भूमिका निभाई।
अन्य पोस्ट :-
Neha Pendse Biography in Hindi
Rubina Dilaik Biography in Hindi
Vaishnavi Dhanraj Biography in Hindi
soumya daundkar Biography in Hindi