हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको अक्षय खरोदिया की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन एक्टर है जो कि अभी फिलहाल में स्टार प्लस के बेहद फेमस टीवी सीरियल पंड्या स्टोर में देव पंड्या का किरदार निभा रहे हैं जिसके बाद से इन्हें काफी पहचान मिली है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी से संबंधित क जानकारी देने वाला हूं।
अक्षय खरोदिया का जीवन परिचय | Akshay Kharodia biography in Hindi
अक्षय खरोदिया का जन्म 2 मई 1996 को कोटा राजस्थान में हुआ था अभी यह फिलहाल कोटा राजस्थान में ही रह रहे हैं साथ ही साथ उनका एक मुंबई में भी घर है इनके पिता का नाम खुमान सिंह है अभी इनकी उम्र साल 2022 में लगभग 27 वर्ष है।
अक्षय खरोदिया की शिक्षा
अक्षय ने अपने स्कूल की पढ़ाई माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, कोटा, राजस्थान से किया उसके बाद यह आगे कालेज की पढ़ाई एलन करियर इंस्टीट्यूट, कोटा, राजस्थान से किया उसके बाद यह ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड से किया।
अक्षय खरोदिया का करियर
अक्षय को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था जिसके लिए उन्होंने जैसे ही अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म कि अपना करियर एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ चुना जिसके लिए यह मुंबई महाराष्ट्र आ गए। उसके बाद इन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे सी एक्टिंग सीखी उसके बाद यह काफी सारी टीवी सीरियल्स के लिए ऑडिशन देने लगे।
जिसके बाद उन्हें काफी सारे विज्ञापनों में काम किया है उसके बाद साल 2019 में इन्होंने अपनी पहली फिल्म बतौर अभिनेता हिंदी फिल्म ‘कैंडी ट्विस्ट’ से डेब्यू किया था।
उसके बाद यह साल 2021 में पंड्या स्टोरी सीरियल में देव पंडिया का किरदार निभा रहे हैं साथ ही साथ इस साल इन्होंने और भी काफी सारी फिल्मों में काम किया है जैसे कि हॉलीवुड फिल्म ‘टुमॉरो यू विल बी डेड’ में दिखाई दिए थे।
इसके अलावा यह म्यूजिक वीडियो जैसे समीर खान द्वारा ‘एक बेवफ़ा’ (2021) और मनु सिंह द्वारा ‘चिट्टा पारदा’ (2021) में भी अभिनय किया था।
अक्षय खदोरिया की शादी
अक्षय ने साल 2021 में 19 जून को अपनी प्रेमिका दिव्या पुनेथा के साथ शादी कर ली इन्होंने उन्हें लगभग आठ साल तक डेट किया।
अक्षय खरोदिया (अभिनेता) जीवन परिचय, उम्र, लम्बाई, वजन, कैरियर, शिक्षा, परिवार, गर्लफ्रेंड, पसंदीदा चीज़े, रोचक तथ्य, जीवनी और अधिक
नाम:- अक्षय खरोदिया
व्यवसाय:- अभिनेता, मॉडल
व्यक्तिगत जानकारी (Personal information)
जन्म दिनांक:- 2 मई 1996
उम्र:- 25 ( साल (2021 तक)
जन्म स्थान:- कोटा, राजस्थान
राशि:- वृषभ
गृहनगर:- कोटा, राजस्थान
नागरिकता/राष्ट्रीयता:- भारतीय
धर्म:- हिन्दू धर्म
शारीरिक जानकारी (Physical Stats)
लम्बाई(लगभग):- 173 सेंटीमीटर
1.73 मीटर
5 फीट 8 इंच
वज़न(लगभग):- 73 किलोग्राम
बालों का रंग:- काला
आंखों का रंग:- काला
कैरियर (Career)
टेलीविजन डेब्यू:- पंड्या स्टोर (2021)
डेब्यू फिल्म:- कैंडी ट्विस्ट (2019)
शिक्षा और योग्यता (Education & qualification)
स्कूल:- माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, कोटा, राजस्थान
कॉलेज/विश्वविद्यालय:- एलन करियर इंस्टीट्यूट, कोटा, राजस्थान
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(FTII), पुणे
योग्यता:- फिल्म निर्माण और फिल्म निर्देशन में कोर्स (2016)
परिवार (Family)
पिता का नाम:- खुमान सिंह
माता का नाम:- नाम ज्ञात नहीं
भाई का नाम:- ज्ञात नहीं
बहन का नाम:- ज्ञात नहीं
प्रेम सम्बंध, वैवाहिक स्थिति, बच्चे (Affair, Marital status, children)
वैवाहिक स्थिति:- विवाहित
गर्लफ्रेंड:- दिव्या पुनेथा (स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
पत्नी का नाम:- दिव्या पुनेथा (स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
शादी कि दिनांक:- 19 जून 2021
शादी की जगह:- देहरादून, उत्तराखंड
बच्चे:- ज्ञात नहीं
यह भी पढ़े
- कंवर ढिल्लों का जीवन परिचय ( शिवा)
- शिनी दोषी (धरा) का जीवन परिचय
- ऐलिस कौशिक का जीवन परिचय (रावी)
- सिमरन बुधरूप का जीवन परिचय ऋषिता
मनपसंद चीज़े (Favorite things)
अभिनेता:- शाहरुख खान
कोट्स:- just do it.
सोशल मीडिया प्रोफाइल (Social Media Profile)
Instagram:- @akshay_kharodia
Facebook:- N/A
Twitter:- N/A
Wikipedia:- N/A
(@akshay_kharodia)
अक्षय खरोदिया के रोचक तथ्य (facts about Akshay Kharodia)
उन्होंने प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ कल्याण ज्वैलर्स का विज्ञापन किया था।
2019 में उन्होंने बतौर अभिनेता हिंदी फिल्म ‘कैंडी ट्विस्ट’ से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें ज्यादा प्रसिद्धि नहीं मिली थी।
इसके बाद उन्हें किंशुक महाजन, शाइनी दोशी और कंवर ढिल्लों जैसे लोकप्रिय टीवी अभिनेताओं के साथ स्टार प्लस टीवी सीरियल ‘पंड्या स्टोर‘ (2021) में लिया गया था।
2021 में, वह मॉर्गन फेरू और सेवन शेल्कर अभिनीत हॉलीवुड फिल्म ‘टुमॉरो यू विल बी डेड’ में दिखाई दिए थे।
जून 2020 में उन्हें मैगज़ीन “वोग इंडिया” के कवर पेज पर फ़ीचर किया गया था।
उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो जैसे समीर खान द्वारा ‘एक बेवफ़ा’ (2021) और मनु सिंह द्वारा ‘चिट्टा पारदा’ (2021) में भी अभिनय किया था।
अन्य पोस्ट :-
- Manan Joshi biography in Hindi
- Yesha Rughani Biography in Hindi
- Simran Budharup Biography in Hindi
- Celesti Bairagey Biography in Hindi
- Mokshita Raghav Biography in Hindi
- Aditi Sharma Biography in Hindi
- Hiba Nawab Biography in Hindi
- Samantha Akkineni Biography in Hindi