हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको आदिश वैद्य की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक टीवी एक्टर है जो कि कई सारी टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं जिसके कारण इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है।
फिलहाल यह भी गुम है किसी के प्यार में सीरियल में नजर आ रहे हैं फिलहाल आज किस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
आदिश वैद्य का जीवन परिचय | Adish Vaidya Biography in Hindi
आदिश वैद्य का जन्म 5 अक्टूबर 1992 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। अभी यह साल 2021 में 29 साल के हैं। इनकी माता का नाम मिनाल वैद्य है। व इनके पिता का नाम अरविंद वैद्य है। इनका एक बड़ा भाई भी है।
इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई V.N.S Guru School से की। उसके बाद यह कॉलेज की पढ़ाई R A Podar College Of Commerce & Economics से की ।
इन्हीं बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था जिसके लिए यह अपने स्कूल में ही नाटक में काम किया करते थे जिसके लिए इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर अपना कैरियर एक्टिंग की तरफ चुना। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी टेलीविजन शो Jayostute में एक महत्वपूर्ण भूमिका के साथ की थी।
उसके बाद इन्होंने और भी कई सारे टीवी सीरियल्स किए जैसे कि तुम्चा आमचा वही अस्ता, रात्री खेल चले, जिंदगी नॉट आउट, कुंकू टिकली एनी टैटू आदि में काम करने का मौका मिला।
लेकिन इनकी पहचान एकता कपूर के सीरियल नागिन 3 से मिली जो कि साल 2018 में रिलीज की गई थी उसके बाद इन्हें “गुम है किसी के प्यार में” सीरियल में काम करने का मौका मिला।
जो कि अभी फिलहाल में स्टार प्लस के टॉप फाइव सीरियल में से एक है इसमें काम करने के बाद इनकी पॉपुलैरिटी और भी काफी हद तक बढ़ चुकी है। इसके अलावा यह बैरिस्टर बाबू में भी नजर आ रहे हैं।
Adish Vaidya (Actor) Height, Weight, Age, Biography, Affairs & More
शिक्षा विवरण
भौतिक आँकड़े
वैवाहिक स्थिति
डेब्यू टेलीविजन: नागिन 3 (2018; हिंदी)
जयस्तुत (२०१५; मराठी)
अन्य पोस्ट :-