हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको अदिति पोहनकर की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं तो दोस्तो यह एक इंडियन एक्ट्रेस है जो कि काफी सारी फिल्मों में और वेब सीरीज में काम कर चुकी है जिसके कारण इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
आदिति पोहनकर का जीवन परिचय | Aditi Pohankar Biography in Hindi
आदिति पोहनकर का जन्म 31 दिसंबर 1994 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ है। अभी यह फिलहाल मुंबई महाराष्ट्र में ही रह रही है। इनके पिता का नाम सुधीर पोहनकर। है इनकी माता का नाम स्वर्गीय शोभा पोहनकर है। इनकी एक बहन भी हैं। जिसका नाम निवेदिता पहनकर है। यह भी अपने माता-पिता के साथ मुंबई में ही रह रही है।
इनके पिता सुधीर पोहनकर जो की एक पूर्व मैराथन धावक थे, और उनकी मां स्वर्गीय शोभा पोहनकर एक राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी थीं। इनकी बहन निवेदिता पोहनकर जो की पृथ्वी थिएटर में लेखिका हैं। निवेदिता ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मकरंद देशपांडे से शादी की है। अदिति की दादी सुशीला शास्त्रीय गायिका थीं।
आदिति पोहनकर की शिक्षा
आदिति पोहनकर ने अपने स्कूल की पढ़ाई सेंट जॉन्स स्कूल, मुंबई से किया उसके बाद इन्होंने अपने कालेज की पढ़ाई मुंबई के ही एक विश्वविद्यालय से किया जहां पर इन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
अदिति पोहनकर का करियर
अदिति को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने जैसे अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म कि अपना करियर एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ चुना और मुंबई में रहते रहते यह एक्टिंग सीखने लगी वैसे तो यह मुंबई महाराष्ट्र में इनका जन्म हुआ है जिसके चलते इन्हें बचपन से ही अपने आसपास फिल्मी सितारों को देखा करती थी जिसके कारण इनका बचपन से ही सपना था कि यह बड़ी होकर एक एक्ट्रेस बनेगी इसी के चलते इन्होंने अपना कैरियर इसी की तरफ चुना।
काफी समय बाद यह पूरी तरह एक्टिंग सिख गई और मूवीस और वेब सीरीज के लिए ऑडिशन देने लगी तब इन्हें एक मूवी में काम करने का मौका मिल गया इस मूवी का नाम था लव सेक्स और धोखा यह मूवी साल 2010 में रिलीज की गई थी।
इसके बाद यह साल 2011 में कुणासथी कुनितारी मराठी फिल्म में नजर आई थी। उसके बारे में सही 2016 में यह फिल्म लाल बिहारी में नजर आई थी अदिति ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल फिल्मों में भी काम किया है इन्होंने साल 2017 में आई तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का नाम ओडम इलावरासु में काम किया था इस फिल्म में इनके अलावा जेमिनी गणेशनम सुरुली राजनम भी थे।
इसके बाद यह सवाल 2018 में मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी है यह भी एक रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म का नाम था मन्नवन वनथनाडी ।
वैसे तो इनका फिल्मी करियर अच्छा चल ही रहा है। यह फिल्मों के अलावा कई सारी एडवर्टाइज में भी नजर आ चुकी है यह एयरटेल सैमसंग जैसे कई बड़े विज्ञापनों में नजर आ चुकी है।
आदिति पोहनकर वेब सीरीज
उनका फिल्मी करियर तो बेहतरीन चल ही रहा था लेकिन इनकी किस्मत तो और भी ज्यादा बदली तब इन्हें वेब सीरीज में काम करने का मौका मिल गया यह mx प्लेयर की series आश्रम में नजर आ चुकी है जिसमें यह एक पम्मी का किरदार निभा रही थी इसमें इसके अलावा बॉबी देओल भी है।
इस सीरीज में काम करने के बाद इन्हें काफी पहचान मिली है इसके बाद इन्होंने एक और वेब सीरीज में काम किया है जिसका नाम है she जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था साल 2020 में यह सीरीज भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी क्योंकि यह वेब सीरीज एक क्रांति नर्सिरीज थी।
वेब सीरीज में काम करने के बाद और भी काफी सारे “शमशेरा” आने शुरू हो गए अब यह एक हिंदी एक्शन फिल्म शमशेरा में नजर आने वाली है जो किया फिल्म करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।
इसमें कोई शक नहीं, वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, और उन्होंने 2020 में रिलीज़ हुई अपनी वेब सीरीज़ ‘शी’ में भूमि की भूमिका निभाकर इसे साबित कर दिया।
Aaditi Pohankar Biography in Hindi, Age, Weight, wiki Height, Boyfriend, and More Ashram Pammi real name
Aaditi Pohankar Age, Biography & Wiki
Real Name Aaditi Pohankar
Nickname Aaditi
Profession Actress
Famous Role Bhumika in the Netflix web-series ‘SHE’ (2020)
Debut Hindi, Film-Love Sex Aur Dhoka, in the year 2010
Marathi, Film-Kunasathi Kunitari, in the year 2011
Tamil, Film-Gemini Ganeshanum Raajanum, in the year 2017
Web-Series-SHE, in the year 2020
Language Known Hindi, Tamil, Marathi & English
Date Of Birth 31 December 1994
Age (as of 2020) 25 Years
Birthplace Mumbai, Maharashtra, India
Hometown Mumbai, Maharashtra, India
Nationality Indian
Religion Hinduism
Star Sign/ Zodiac Sign Capricorn
Aaditi Pohankar Height & Physical Overview
Height in Centimeters 170 cm
Height in Meters 1.70 m
Height in Feet & Inches 5′ 7″
Weight in Kilograms 55 kg
Weight in Pounds 121 lbs
Figure Measurement (approx.) 34-24-35
Eye Color Black
Hair Color Black
Family & Relatives
Father Sudhir Pohankar
Mother Late Shobha Pohankar
Siblings Sister-Nivedita Pohankar
Aaditi Pohankar Boyfriends, Affairs, and Marital Status
Marital Status Unmarried
Affairs/Boyfriends Not Known
Education and School, College
Educational Qualification Graduation in Commerce
School Not Known
College/University Not Known
Favorite Things and Like & Dislike
Favorite Actor Shah Rukh Khan, Ranveer Singh
Favorite Actress Alia Bhatt, Kajol
Favorite Food Not Known
Food Habit Non-Vegetarian
Favorite Film Not Known
Hobbies Not Known
Favorite Color Black, White, Pink, Blue
Favorite Sport Cricket
Car Collection Not Known
Favorite Holiday Destination Goa, London, Maldives
Salary (approx.) Not Known
Net Worth (approx.) $1 Million
अन्य पोस्ट