हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको प्रणाली राठौर की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं तो दोस्तों यह एक इंडियन एक्टर से जो कि अभी फिलहाल में ही यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अक्षरा का किरदार निभा रही है जिसके बाद यह इस किरदार को निभाने के बाद काफी फेमस हुई है जिसके चलते हैं उसके इंस्टाग्राम में लाखो में followers आ रहे है.
यह अभी फिलहाल में स्टार प्लस के बेहद फेमस टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभा रही है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
प्रणाली राठौड़ (अभिनेत्री) का जीवन परिचय | Pranali Rathod Biography in Hindi
प्रणाली राठौर का जन्म 15 अक्टूबर को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। अभी यह मुंबई महाराष्ट्र में ही रह रही है इनके इनके पिता का नाम सुरेश राठौर है और इनकी माता का नाम शीला राठौर है।
प्रणाली राठौर की शिक्षा।
प्रणाली ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मुंबई के ही एक स्कूल में किया उसके बाद उन्होंने आगे कॉलेज की पढ़ाई भी मुंबई के ही एक कॉलेज से किया जहां पर इन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
प्रणाली राठौर का करियर।
प्रणाली को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था। और मुंबई महाराष्ट्र में हूं रहने के कारण यह बचपन से ही अपने आसपास एक्ट्रेस को दिखा कर दी थी जिसके कारण इनका बचपन से ही सपना था कि यह बड़ी होकर एक मॉडल बिकनी कि इन्होंने जैसे ही अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म कि अपना सपना पूरा करना चाहा और मुंबई में ही रहते रहते मॉडलिंग करने लगी और साथ ही साथ एक्टिंग सीखने लगी।
वैसे तो इन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे-मोटे रोल से की थी या कई सारे विज्ञापनों में नजर आ चुकी थी इसके बाद साल 2018 में इन्होंने एक सीरियल का ऑफर आया साल 2018 में zing channel के show प्यार पेहली बार में नजर आई थी।
इसके बाद यह जात न पूछो प्रेम की सीरियल में लीड रोल प्ले कारते हुआ नजर आई जिसमे बाद आई ही काफी पहचान मिली है। जिसमे। इन्होंने सुमन का किरदार निभाया था इसके बाद यह साल 2020 में कलर्स टीवी केशो बैरिस्टर बाबू में सौदामिनी की भूमिका में नजर आई थी।
इसके बाद ही अभी फिलहाल में स्टार प्लस का बेहद फेमस टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभा रही है जिसके कारण इन्हें और भी काफी पहचान मिली है।
Pranali Rathod Age, Height, Weight, Biofrind
शिक्षा विवरण
भौतिक आँकड़े
वैवाहिक स्थिति
अन्य पोस्ट :-