हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको हर्षिता भट्टाचार्य किसी की बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों अभी फिलहाल में सुपरस्टार सिंगर के दूसरे सीजन में नजर आ रही है जिसमें इनकी आवाज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
Harshita Bhattacharya (Singer) Biography in Hindi | हर्षिता भट्टाचार्य का जीवन परिचय
हर्षिता भट्टाचार्य का जन्म 16 फरवरी 2011 को Basistha, Guwahati में हुआ। इनके पिता का नाम Ratul Bhattacharya है व इनकी माता का काम Pragati Bhattacharya है इनकी साल 2022 में 12 वर्ष है घर में नाम टुकटुक है।
हृषिता भट्टाचार्य की शिक्षा
इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई Maharshi Vidya Mandir-III, Guwahati से किया। अभी यह फिलहाल गुवाहाटी में रह रही है।
हर्षिता भट्टाचार्य का करियर
हर्षिता का बचपन से ही गाना गाने का काफी शौक था वह काफी छोटी उम्र से ही गाना गा रही है जिसके लिए इन्होंने सिंगिंग क्लास ज्वाइन भी किया और अपने आवाज को और भी साफ किया वैसे तो यह सुपरस्टार की सीजन टू में आने से पहले और भी काफी सारी रियलिटी शो में नजर आ चुकी है जिसमें इनकी आवाज से इन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है।
यह इससे पहले लव मी इंडिया किड्स जो कि एंड टीवी पर आया करता था उसमे 2 run-up रह है चुकी है। इसके अलावा यह फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुकी है या एक फिल्म Ratnakar Movie में इन्होंने "Eta Kotha Kowana" नाम से एक गाना गया था जो की काफी फेमस हुआ था।
यह साल 2019 में काफी सारे अवार्ड जीत चुकी है इन्हे Harshita at North East Diva Final 2019 मिल चुका है।
अभी यह फिलहाल साल 2022 में सुपरस्टार सिंगर की सीजन 2 में इन्होंने भाग लिया है और और अपनी आवाज से सभी जज और कैप्टन के साथ-साथ इन्होंने पूरे इंडिया का दिल जीत लिया है सभी दर्शक इनकी आवाज को काफी पसंद कर रहे हैं।
Harshita Bhattacharya (Singer) Biography, Age, Songs, Movie(Ratnakar), Career & More
Name Harshita Bhattacharya
Nick Name Tuktuk
Date of Birth 16 February, 2011
Age (as of 2021) 10 Years
Occupation Playback Singer, Child Actress
Genre Pop/ Classical Music
Famous For &TV Love Me India Kids 2nd Runner Up & Singing song "Eta Kotha Kowana" in Ratnakar Movie
Home City Basistha, Guwahati, India
Current City Guwahati, India
School Maharshi Vidya Mandir-III, Guwahati
Nationality Indian
Zodiac/Sun Sign Aquarius
Religion Hinduism
Height (Approx) 1.2 m
Weight (Approx) 25 Kg
Eye Color Dark
Hair Color Black
Parents Father- Ratul Bhattacharya
Mother- Pragati Bhattacharya
Life, Education & Family
हर्षिता भट्टाचार्य लताकोटा, बिशिष्ठ, गुवाहाटी की रहने वाली हैं। हर्षिता तीसरी कक्षा में महर्षि विद्या मंदिर-III, बरसाजई, गुवाहाटी में पढ़ती है।
Career, Movie, Songs
उन्हें गाने के साथ-साथ डांस और पेंट करना भी पसंद है। वह दो साल से शास्त्रीय, असमिया और बॉलीवुड संगीत सीख रही हैं। हर्षिता की पसंदीदा गायिका लता मंगेशकर और जुबीन गर्ग हैं। हर्षिता को हर तरह का संगीत पसंद है।
Harshita at North East Diva Final 2019
Harshita at North East Diva Final 2019
Music Album:
Bogolir Boga Pakhi (বগলীৰ বগা পাখি)
Harshita Bhattacharya Movie Songs-
Ata Kotha Kua na- Movie: Ratnakar(ৰত্নাকৰ)
TV Appearance:
Reality TV show, “Love Me India Kids.“
Interview with Nitumani Saikia, Pratidin Time.
Interview with Chakrapani Parashar, News18 NE.
Interview with Anshuman Bhuyan, PragNews.
अन्य पोस्ट :-
एक टिप्पणी भेजें