हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको भुवन बाम की जीवनी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक indian youtuber है इनके यूट्यूब पर 20 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है । यह फनी वीडियो अपलोड करते हैं। जिनके कारण इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है । फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इनके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं।
भुवन बाम का जीवन परिचय | Bhuvan Bam Biography in Hindi
भुवन का जन्म 22 जनवरी 1994 को नई दिल्ली में हुआ ।अभी यह फिलहाल नई दिल्ली में ही रह रहे हैं। इनके पिता का नाम स्व.अवनींद्र बाम, व माता का नाम स्व. पद्मा बाम है। इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई Green Fields School से की। उसके बाद यह अपने कॉलेज की पढ़ाई University Shaheed Bhagat Singh College, New Delhi से किया।
इनके माता-पिता की मृत्यु कोरोनावायरस से हुई जिसकी खबर इन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में दी।
इन्हें बचपन से ही एक्टिंग सिंगिंग मॉडलिंग का काफी शौक था वैसे तो यह बचपन में ही स्कूल में सिंगिंग व एक्टिंग किया करते थे। जिसके कारण यह स्कूल में काफी फेमस है। यह स्कूल में नाटक में भाग लिया करते थे। जो कि दर्शकों को काफी पसंद आता था।
वैसे तो इन्होंने अपने करियर कि सबसे बड़ी सफलता यूट्यूब से मिली है। यह एक इंडियन youtuber है इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल साल 2015 में शुरू किया जिसमें यह पहले तो short वीडियो बनाते थे 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक का । लेकिन धीरे-धीरे अपनी वीडियो की लेंथ बढ़ाते गए और इनके सब्सक्राइबर भी बढ़ते गए वैसे तो यह इंडिया के पहले 10 मिलीयन पार करने वाले सब्सक्राइबर है। इनके चैनल का नाम है बीबी की वाइंस।
इसके साथ ही अमित भड़ाना और भुवन बाम के स्क्राइबर दोनों एक साथ काफी बढ़ते जा रहे थे सभी लोग यह जानना चाहते थे कि 10 मिलियन का आंकड़ा कौन पूरा करने वाला है तो भुवन बाम ने यह कर दिखाया।
वैसे तो अभी फिलहाल इनके यूट्यूब पर 20 मिलियन से अधिक फॉलोअर है जो कि दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं यह अपने चैनल पर शॉर्ट फिल्म फनी वीडियो सिंगिंग वीडियो टाइप का वीडियो शेयर करते हैं । इन्हें एक्टिंग के साथ-साथ गाने का भी काफी शौक है इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने गाने रिलीज किए हैं।
वैसे तो यह मल्टी टैलेंटेड आदमी है यह खुद ही कैसे सारे किरदारों को निभाते हैं जैसे कि इनकी वीडियो में देखा होगा कि इनमें पापा, मम्मी इनका दोस्त बेंचो इनके मामा टीटू मामा जैसे किरदार निभाए हैं जो कि यह खुद ही है इन्होंने अलग-अलग समय में अलग-अलग गेटअप करिया सभी किरदारों को निभाया है।
वैसे तो इनका काम काफी कठिन है क्योंकि कौन सा डायलॉग किसे बोलना है उसके लिए पूरा सेटअप तैयार किया जाता है यह एक अकेले वन मैन आर्मी की तरह ही है वैसे तो वीडियो की राइटिंग म्यूजिक एडिटिंग के लिए इन्होंने कुछ लड़के रखे हैं पर यह एक्टिंग खुद ही करते हैं।
इनकी फैन फॉलिंग इतनी ज्यादा है जिसके कारण यह अपने कुछ डायलॉग के t-shirts मोबाइल कवर जैसे चीज़ सेल करते हैं इनका खुद का अपना मर्चेंडाइज है।
वैसे तो अभी फिलहाल में ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग में इन्हें इनवाइट किया गया था जिससे यह पता चल जाता है कि इनकी फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है बड़ी-बड़ी कंपनियां भी लॉन्चिंग इन्वेंट में इन्हें इनवाइट करती है।
Bhuvan Bam Biography, Early Life, Height, Weight, Age, Net Worth & More
Bhuvan Bam Biography/Wiki
Real Name Bhuvaneshwar Bam
Nickname BB
Profession Actor, Comedian, Singer, YouTuber, Songwriter,
Age 24 Years
Date of Birth 22 January 1994
Birthplace New Delhi, India
Hometown New Delhi, India
Nationality Indian
Star Sign / Zodiac Sign Aquarius
Religion Hindu
Bhuvan Bam Height, Weight & Body Measurements
Height in Inches 5′ 7″
Weight in Kilograms 64 kg
Body Measurements 38-30-13 Inches
Chest Size 38 Inches
Waist Size 30 Inches
Biceps Size 13 Inches
Shoe Size 10
Eye Color Dark Brown
Hair Color Black
Bhuvan Bam Girlfriend, Affairs and More
Marital Status Unmarried
Affairs/Girlfriends Not Known
Wife/Spouse N/A
Bhuvan Bam Education and School, College
Educational Qualification We Will Update Soon
School Green Fields School, New Delhi
College / University Shaheed Bhagat Singh College, New Delhi, India
Favorites Things and Like & Dislike
Favorite Actor Nawazuddin Siddiqui
Favorite Film-maker Anurag Kashyap
Favorite Color Not Available
Favorite Food Not Available
Favorite Movie Not Available
Hobbies Making YouTube Videos, Playing Guitar, Singing & Composing Songs
अन्य पोस्ट :-
एक टिप्पणी भेजें